3 players can return from the Africa ODI series in Team India

Team India: 28 सितम्बर से भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों के टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी और इस सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा।

अभी तक इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा नहीं हुई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं, चयनकर्ता बहुत बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं। उम्मीद कि जा रही है कि उमेश यादव की तरह ही तीन खिलाड़ियों कि सीमित ओवर के प्रारूप में वापसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

टी नटराजन

T Natrajan

इस लिस्ट में पहला नाम टी नटराजन (T Natrajan) का है जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वापस बुलाया जा सकता है। नटराजन टीम इंडिया (Team India) के लिए कर चुके लेकिन उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं। एक समय पर इस खिलाड़ी को विश्व कप मेटेरियल बताया जाता था लेकिन आज वो टीम इंडिया में मौके पाने के लिए तरस रहे हैं।

नटराजन टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उनका करियर घुटने की चोट की वजह से ब्रेक पर चला गया। हालांकि, उन्होंने आईपीएल 2022 के जरिये दमदार वापसी की और 11 मैचों में 18 विकेट चटकाए। बता दें कि नटराजन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। वो अब तक 1 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 मुकाबले भारत की तरफ से खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने क्रमश : 3, 3 और 7 विकेट हासिल किये हैं।

राहुल चाहर

Rahul Chahar

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में दूसरा नाम राहुल चाहर (Rahul Chahar) का है जिन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के लिए टी20 विश्व कप 2021 में खेला था और उसके बाद से ही यह खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में जगह पाने के लिए तरस रहा है। राहुल ने भारत के लिए आखिरी बार इस छोटे फॉर्मेट में टी20 विश्व कप 2021 में खेला था जहाँ उन्होंने 1 मैच नामीबिया के खिलाफ खेले थे और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे लेकिन आईपीएल 2022 में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।

पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए राहुल ने 13 मुकाबले खेले और 7.71 की इकोनॉमी से कुल 14 अहम विकेट चटकाए। वहीं, यह खिलाड़ी भारत के लिए 1 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेल चुका है और इस दौरान राहुल ने क्रमशः 3 और 7 विकेट अपने नाम किये हैं।

ऋषि धवन

Rishi Dhawan

इस लिस्ट में तीसरा नाम ऋषि धवन (Rishi Dhawan) का है जिन्होंने साल 2016 में ही भारत के लिए डेब्यू किया था लेकिन उसके बाद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में एक बार भी मौका नहीं मिला। अभी हाल ही में आईपीएल 2022 में इस खिलाड़ी ने पांच साल बाद इस लीग में वापसी की। आईपीएल 2022 के 6 मैचों में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे और 37 रन बनाए थे।

इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 55 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं, साल 2013 में वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे। धवन आईपीएल 32 मुकाबले खेल चुके हैं और 190 रन के साथ 24 विकेट भी चटका चुके हैं। इसके साथ ही भारत के लिए यह खिलाड़ी 3 वनडे और 1 टी20 मैच में 1-1 विकेट चटकाने के साथ कुल 13 रन बना चुका है।