सूर्यकुमार यादव

~ सूर्यकुमार यादव

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
फोटो सूत्र: मुंबई इंडियन्स

सूर्यकुमार यादव लंबे वक्त से घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं. सूर्यकुमार ने 2019  में खेली गई विजय हजारे, सैयद अली मुश्ताक, देवधर ट्रॉफी में तूफानी बल्लेबाजी कर हर किसी का ध्यान आकर्षिक किया.

परिणामस्वरूप उन्हें भारत ए के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर भेजा गया. लेकिन खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सीनियर टीम में एंट्री करने की काबीलियत रखता है. डीवाई टी20 टूर्नामेंट में बल्लेबाज ने मात्र 45 गेंदों में शतक जड़कर हर किसी को हैरान कर दिया.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में लंबे वक्त से नजरअंदाज किए जा रहे सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. आंकड़ों की बात करें तो वह भी काफी शानदार हैं. बल्लेबाज ने अब तक खेले गए 77 फर्स्ट क्लास मैच में 44.01 के औसत के साथ 5326 रन बनाए हैं. तो वहीं लिस्ट के 93 मैचों में 35.46 के औसत के साथ 2447 रन बनाए हैं. इसमें 15 अर्धशतक व 2 शतकीय पारियां शामिल है.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.