इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है , जहां लीग राउंड पूरा होने के बाद प्लेऑफ की तरफ बढ़ चुका है। इस सीजन में चार टीमें प्लेऑफ में मिलने के अलावा चार टीमों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। आईपीएल के इस सीजन में बाहर होने वाली टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी रहे हैं आईपीएल का हिस्सा
आईपीएल के इस सीजन के खत्म होने के तुरंत बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी खेल अपनी रफ्तार पकड़ने के इंतजार कर रहा है। जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो-दो हाथ करने हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तमाम मुख्य खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग की अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं। आईपीएल में खेलने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अब इंटरनेशनल क्रिकेट ट्रेक पर लौटने जा रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मुख्य खिलाड़ियों को जगह नहीं
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 27 नंवबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जो 1 दिसंबर तक खेली जाएगी। तो वहीं इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम को ऐलान किया गया है। जिसमें आईपीएल में खेलने वाले तीन खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है।
इन दोनों ही सीमित ओवर की सीरीज में इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने बेन स्टोक्स, सैम कुरेन और जोफ्रा आर्चर जैसे मुख्य खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। इन खिलाड़ियों को आराम देने के पीछे बड़ी वजह ये है कि इन्हें थोड़ा सा बायो बबल से दूर रखना है।
स्टोक्स, आर्चर और सैम को दिया गया आराम
बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और सैम कुरेन को आराम देने के फैसले को लेकर ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स और सीमित ओवर के कप्तान ओएन मोर्गन ने साफ किया कि यहां पर खिलाड़ियों को मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरूरी है।
इसी कारण से इन तीन प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। आईपीएल की बात करें तो जोफ्रा आर्चर और सैम कुरेन ने कमाल का प्रदर्शन किया तो वहीं बेन स्टोक्स ने भी कुछ मैचों में दम दिखाया।
इंग्लैंड टी20 टीम-
ओएन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, क्रिस जोर्डन, डेविड मालान, आदिल रशीद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, राइसे टॉपले, मार्क वुड
इंग्लैंड वनडे टीम-
ओएन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कुरेन, लुईस ग्रेगरी, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, जैसन रॉय, ओली स्टोन, राइसे टॉपले, क्रिस वोक्स , मार्क वुड