वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी, जिन्हें नीलामी में मिल सकते हैं 30 करोड़ से ज्यादा की रकम 1

वर्ल्ड कप (World Cup): रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप पर 6वीं बार अपना कब्जा जमाया। बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और टीम ने लगातार 9 मुकाबला जीत कर वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया।

वहीं, इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। जिसके चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) आईपीएल 2024 में टीम के तीन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है।

Advertisment
Advertisment

इन 3 खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी, जिन्हें नीलामी में मिल सकते हैं 30 करोड़ से ज्यादा की रकम 2

मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc)

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया। फाइनल मैच में भी स्टार्क ने 3 विकेट झटके। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 240 रनों पर समेट दिया। बता दें कि, मिचेल स्टार्क ने 10 मैचों में कुल 16 विकेट झटके। जिसके चलते आईपीएल 2024 में स्टार्क के ऊपर आईपीएल की नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है।

ट्रेविस हेड (Travis Head)

ऑस्ट्रेलिया टीम के होनहार खिलाड़ी ट्रेविस हेड के लिए वर्ल्ड कप 2023 बेहतरीन रहा है। जबकि सेमीफाइनल मुकाबले में भी हेड ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। बता दें कि, हेड ने इस वर्ल्ड कप में कुल 6 मैच खेलें जिसमें उन्होंने 329 रन बनाए और 2 विकेट झटके। जबकि फाइनल मुकाबले में हेड ने भारत के खिलाफ 137 रनों की पारी खेली। जबकि आईपीएल 2024 की नीलामी में हेड के ऊपर बड़ी बोली लग सकती है। क्योंकि, उनका प्रदर्शन भारत की पिचों पर बेहतरीन रहा है।

पैट कमिंस (Pat Cummins)

जबकि इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस का है। बता दें कि, पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक ही साल में दो आईसीसी टूर्नामेंट जीत लिया है। जिसके चलते उन्हें आईपीएल में एक बड़ी रकम मिल सकती है। बता दें कि, पैट कमिंस की गेंदबाजी वर्ल्ड कप में शानदार रही थी और उनकी कप्तानी भी बेहतरीन रही है। जिसके चलते आईपीएल की सभी टीमें उन पर बड़ा दांव लगा सकती है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: कोहली ने खोज निकाला RCB को ट्रॉफी जीताने वाला खिलाड़ी, IPL 2024 की नीलामी में 40 करोड़ तक खरीदने को तैयार