आईपीएल के इतिहास में इन तीन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड 1

एक क्रिकेट मैच में एक टीम की तरफ से खेलने वाले हर खिलाड़ी की कोशिश होती है कि वो अपनी टीम की जीत में एक बड़ा योगदान दें। हर कोई ये कोशिश करता है कि उनके प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत मिले यानि वो जीत का नायक बने। किसी भी टीम की जीत में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले खिलाड़ी को प्रेरित करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाता है।

इन तीन खिलाड़ियों ने आईपीएल में जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच

इसी तरह से क्रिकेट जगत की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में भी अब तक के सफर में मैन ऑफ द मैच हासिल करने या यूं कहें कि अपनी टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान देने की कोशिश कई खिलाड़ियों की होती है। अब तक सैकड़ो खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के इतिहास में इन तीन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड 2

आईपीएल का इतिहास बड़ा पुराना है जो अपने 12 सीजन पूरे कर चुका है। साल 2008 में इस केशरिच लीग की शुरुआत हुई। जिसके बाद अब तक सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ मैच बनने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। तो आपको बताते हैं आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले 3 खिलाड़ी…

डेविड वार्नर-  17 मैन ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इंटरनेशनल क्रिकेट में एक जबरदस्त बल्लेबाज के रूप में अपने आपको साबित कर चुके हैं। डेविड वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह ही आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। आईपीएल में जब भी सबसे सफलतम बल्लेबाजो की बात होती है, तो डेविड वार्नर का नाम खुब-ब-खुद ही हर किसी के जेहन में आ जाता है क्योंकि इनका यहां पर कमाल का रिकॉर्ड है।

आईपीएल के इतिहास में इन तीन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड 3

Advertisment
Advertisment

डेविड वार्नर आईपीएल में इस समय तो सनराईजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल करियर में 44 पचासे के साथ ही 4 शतक भी जड़े हैं। वार्नर आईपीएल में सबसे सफलतम सलामी बल्लेबाज रहे हैं। जिन्होंने शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की थी। डेविड वार्नर की सबसे खास बात ये रही है कि वो बड़े मैच विनर में से एक रहे हैं जिन्होंने अब तक 17 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम करके साबित भी किया है।