CWC 2019: तीन खिलाड़ी जिन्होंने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में जीता 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब 1

बहुत ही जल्द इंग्लैंड और वेल्स के मैदानों पर आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन होने वाला है. विश्व कप 2019 का सबसे पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा. वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमों और खेल प्रेमियों के बीच जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है.

इस लेख के माध्यम से आज हम आपको एकदिवसीय विश्व कप के इतिहास के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच मेंमैन ऑफ़ द मैच बनने का गौरव हासिल किया है.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नजर ऐसे ही तीन नामों पर : –


# मोहिंदर अमरनाथ (भारत)

CWC 2019: तीन खिलाड़ी जिन्होंने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में जीता 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब 2

इस सूचि में सबसे पहला नाम पूर्व भारतीय कप्तान मोहिंदर अमरनाथ का आता है. मोहिंदर अमरनाथ दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच में ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का खिताब जीता हो. सन 1983 का विश्व कप इंग्लैंड के मैदानों पर खेला गया था और इस वर्ल्ड कप को भारतीय टीम ने कपिल देव की अगुवाई में जीतकर अपने नाम किया था.

इस विश्व कप का सबसे पहला सेमीफाइनल मैच मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला गया था और टीम इंडिया ने यह मैच 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था. इस मैच में मोहिंदर अमरनाथ ने दो विकेट लिए थे और 46 रन बनाये थे और इसी प्रदर्शन के चलते उनको ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब दिया गया था, जबकि फाइनल मैच में वेस्टइंडीज के विरुद्ध मोहिन्दर अमरनाथ ने 26 रन बनाये थे और तीन विकेट भी लिए. फाइनल मैच टीम इंडिया ने 43 रन से जीता था.

Advertisment
Advertisment

# अरविन्द डी सिल्वा (श्रीलंका)

CWC 2019: तीन खिलाड़ी जिन्होंने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में जीता 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब 3

इस सूचि में दूसरा नाम श्रीलंका के अरविन्द डी सिल्वा का आता है. सन 1996 का विल्स विश्व कप भारत में खेला गया था और श्रीलंका की टीम ने यह विश्व कप अर्जुना रणतुंगा की कप्तानी में जीतकर अपने नाम किया था. इस विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच श्रीलंका और भारत के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था, जिसका श्रीलंका के पक्ष में आया था. इस मैच में अरविन्द डी सिल्वा ने भारत के खिलाफ शानदार 66 रन बनाये थे.

विश्व कप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लाहौर में खेला गया था और श्रीलंका ने यह फाइनल 7 विकेट से जीता था. फाइनल मैच में अरविन्द डी सिल्वा ने बेहतरीन 107 रनों की शतकीय पारी खेली थी और ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब जीता था.


# शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)

CWC 2019: तीन खिलाड़ी जिन्होंने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में जीता 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब 4

इस सूचि में सबसे अंतिम नाम पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वार्न का आता है. 1999 का यह विश्व कप इंग्लैंड में खेला गया था और इस विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल मैच में शेन वार्न ने ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का अवार्ड अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम का सामना सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुआ था और यह मैच टाईड रहा. इस मैच में शेन वार्न ने 4 विकेट अपने नाम किये थे.

फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम का सामना पाकिस्तान के साथ हुआ और फाइनल मैच में शेन वार्न ने चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों का शिकार कर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से विश्व कप जीता दिया. शेन वार्न ने मात्र 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये और ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.