3 खिलाड़ी जो नहीं थे टी20 विश्व कप टीम में चयन के हकदार फिर भी मिला मौका 1

आज टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। चेतन शर्मा की अध्यक्ष्ता वाली बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने आज टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन किया। बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में है। महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटॉर बनाया गया है। धोनी भारतीय टीम को दुबई में दिशा दिखाएंगे। गौरतलब है कि धोनी आईपीएल के लिए यूएई में होंगे, जिसके बाद वो वहीं पर रहेंगे टीम इंडिया के साथ।

बीसीसीआई सचिव जय शाह के मुताबिक उन्होंने यूएई में धोनी से मेंटॉर बनने के लिए बात की थी और वो तैयार हो गए। टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान का सभी को लंबे समय से इंतजार था। टूर्नामेंट का आयोजन पहले भारतीय जमीन पर होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसका आयोजन यहां नहीं हो रहा। अब इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होगा। बीसीसीआई इसका आयोजन व संचालन करेगी।

Advertisment
Advertisment

हम बात करना चाहेंगे कि कौन से तीन खिलाड़ी जिनका टीम में शामिल होना मुश्किल था, जिनके ऊपर संदेह किया जा रहा था कि उन्हें जगह मिलेगी या नहीं। 

हार्दिक पंड्या

3 खिलाड़ी जो नहीं थे टी20 विश्व कप टीम में चयन के हकदार फिर भी मिला मौका 2

भारतीय टीम के स्टार आल राउंडर और दांए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पंड्या का विश्व कप के लिए चयन हुआ है। किसी किसी के लिए यह हैरानी का फैसला हो सकता है, क्योंकि हाल ही में हार्दिक पंड्या का बल्ला कुछ खास नहीं चला है। हार्दिक पंड्या ने आखिरी बार टी20 क्रिकेट इंग्लैंड के विरूद्ध खेला था जहां भारत में पांच टी20 मैच खेले गए थे। वहां हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 32 रन था। 

इसके कुछ समय बाद आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी के बल्ले से फिरसे कुछ खास रन नहीं निकले। उनका आईपीएल के पहले चरण में अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 16 है। वहीं, अच्छी फॉर्म में चल रहे शार्दूल ठाकुर को एक रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। शार्दूल ने हाल ही में इंग्लैंड के विरूद्ध चौथे टेस्ट में दोनों पारियों में अर्द्धशतक लगा के दिखाया कि वे कितने कुशल बल्लेबाज़ हैं और गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। अब देखना ये होगा कि विश्व कप में टीम का फैसला क्या रंग लाता है। 

Advertisment
Advertisment

अक्षर पटेल

3 खिलाड़ी जो नहीं थे टी20 विश्व कप टीम में चयन के हकदार फिर भी मिला मौका 3

बांए हाथ के आल राउंडर अक्षर पटेल एक सभ्य बल्लेबाज़ और किफायती गेंदबाज हैं। लेकिन सवाल ये है कि टीम में बेहतर स्पिनर होने के बावजूद पटेल को टीम में स्थान मिला है। ये दो खिलाड़ी हैं रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन। रविन्द्र जडेजा जो कुछ समय से बल्ले से काफी तगड़ी फॉर्म में दिख रहे हैं, एक अच्छे ऑल राउंडर का अनुकरण है। 

वहीं चार साल बाद टीम में वापसी कर रहे रवि अश्विन एक ग़ज़ब और अनुभवी खिलाड़ी हैं। ऐसे में सवाल ये बनता है कि जडेजा और अश्विन के मौजूद होते हुए चयनकर्ताओं ने अक्षर पटेल को स्थान किस कारण दिया है। अक्षर पटेल ने भारत के लिए 12 t20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.11 की औसत से केवल 9 विकेट लिए हैं।  

वरुण चक्रवर्ती

3 खिलाड़ी जो नहीं थे टी20 विश्व कप टीम में चयन के हकदार फिर भी मिला मौका 4

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले चतुर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इस विश्व कप के लिए टीम में स्थान मिला है। चक्रवर्ती को हाल ही में हुए श्रीलंका के दौरे पर भी खिलाया गया था, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन उसी दौरे पर एक खिलाड़ी और था जिसे टीम में जगह नहीं मिली, कुलदीप यादव। 

बांए हाथ के चाइनामैन कुलदीप यादव एक अनुभवी और  एक निपुण स्पिनर हैं। यह बात काफियों के लिए चौंकाने वाली होगी कि कुलदीप की जगह चक्रवर्ती का चयन हुआ जबकि उन्होंने भी श्रीलंका दौरे में अच्छा प्रदर्शन किया था। कुलदीप भारत के लिए 22 t20 मैच खेल चुके हैं और 14.22 की औसत से 41 विकेट ले चुके हैं। ऐसे अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद उनको टीम में जगह ना मिलना एक हैरानी का दृश्य है।