NZ vs IND: 3 सवाल जो पहले मैच में जीत के बाद भी भारतीय टीम के सामने खड़े हुए 1

फील्डिंग का स्तर नीचा रहा

NZ vs IND: 3 सवाल जो पहले मैच में जीत के बाद भी भारतीय टीम के सामने खड़े हुए 2

भारतीय टीम की फील्डिंग लगातार बेहतर हो रही है। इस मैच में फील्डरों ने कोई कैच तो नहीं छोड़ा लेकिन मैदानी फील्डिंग में गलतियां हुई। युजवेंद्र चहल बाउंड्री से काफी अंदर थे और गेंद उनके ऊपर से 6 रनों के लिए चली गई। वह बाउंड्री पर होते तो आसानी से कैच ले सकते थे।

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंद पर चौका भी छोड़ा। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह से भी गलती हुई। अंतिम ओवर में ओवर-थ्रो की वजह से न्यूजीलैंड टीम को 2 के बदले 4 रन मिल गए। अगर ये गलतियां नहीं होती तो भारत को 200 से भी कम का लक्ष्य मिलता। इसी वजह से अगले मैच में इसे बेहतर करना पड़ेगा।