क्या BCCI में हैं कोई गॉडफादर या कप्तानों से हैं सेटिंग? जानें ऋषभ पंत को बार-बार जगह मिलने के 3 कारण 1

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं. भारतीय टीम शिखर धवन के नेतृत्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत एक बार फिर बल्ले से संघर्ष करते नजर आये. वो महज 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे गए. गौर करने वाली बात है कि लगातार फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें टीम में मौका दिया जा रहा है. आइये जानते हैं कि इसके पीछे के 3 अहम कारणों के बारे में.

1. टीम में X फैक्टर की उपाधि

बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया में X फैक्टर माना जाता है. ख़राब फॉर्म के बावजूद कोच और कप्तान उनपर पूरा भरोसा जताते हैं. कोच-कप्तान ऐसा मानते हैं कि ऋषभ पंत अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. हालाँकि, कई बार पंत ने ऐसा कारनामा भी किया है. लेकिन इस साल वो ख़राब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में, उनका X फैक्टर कहना गलत साबित हो रहा है.

Advertisment
Advertisment

2. मिडिल आर्डर में लेफ्ट हेंड बल्लेबाज की कमी

भारतीय टीम के पास मिडिल ऑर्डर में बायें हाथ के बल्लेबाजों की कमी है. सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन टीम में दाहिने हाथ के बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, टीम के पास ईशान किशन और ऋषभ पंत के रूप में दो बाएं हाथ के नियमित बल्लेबाज हैं. ऐसे में, पंत (Rishabh Pant) को लगातार प्लेइंग-11 में मौका देने का अहम कारण बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी भी है.

3. कोच राहुल द्रविड़ का है बड़ा हाथ

टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों पर भरोसा जताने में माहिर हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के मामले में राहुल द्रविड़ की सोच थोड़ी अलग है. जब भारतीय टीम जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे पर थी तब पंत ने शतकीय पारी खेली थी. उनके बाद तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी तारीफ की थी. राहुल ने कहा था कि पंत का टीम में होना एक मैच विनर के होने जैसा है. ऐसे में, ऋषभ पंत को लगातार मौके मिलने के पीछे का अहम कारण कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा हाथ है.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer