3-reasons-why-hardik-pandya-should-be-captain-of-india-in-white-ball-cricket

Hardik Pandya : रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी भारतीय टीम (Team India) के तीनों फॉर्मैट के कप्तान हैं।लेकिन अपनी फिटनेस के चलते उन्होंने पिछले साल कई मैच मिस किये हैं। ऐसे में मांग उठ रही कि रोहित की जगह हार्दिक पाँडया को फुल टाइम कप्तान बना देना चाहिए। हम आपको बताने 3 कारण जिस वजह से हार्दिक पाँडया (Hardik Pandya) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह व्हाइट बॉल कप्तान बना देना चाहिए

1. Hardik Pandya का हालिया कप्तानी रिकार्ड शानदार है

Ye meri team hei...: Hardik Pandya slams critics of Umran Malik, Sanju Samson non-selection vs New Zealand

Advertisment
Advertisment

हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से भारत को जिताई थी। हार्दिक पाँडया ने भारत के लिए अबतक 9 मैचों में की कप्तानी की है। जिनमें उन्होंने 6 में जीत 1 में हार और 1 मुकाबला टाई रहा है, और बारिश के चलते 1 रद्द हुआ है।

आयरलैंड दौरे पर पहली बार हार्दिक पंड्या को युवा टीम के साथ कप्तान बनाकर भेजा था और कप्तान के तौर पर अपनी पहली ही सीरीज में हार्दिक ने व्हाइट वॉश किया था। यहीं से लगने लगने लगा कि हार्दिक का हार्दिक का कप्तानी में करियर अच्छा हो सकता है।

इससे पहले उन्होंने आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए गुजरात टायटंस (Gujrat Titans) को  उसके पहले ही सीजन में खिताब दिलवाया।

2. फिटनेस के मामले में रोहित से आगे हैं पाँडया

Calf-injury rules Rohit Sharma out of New Zealand tour | Cricket News - Times of India

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने पिछले साल फिटनेस की वजह से काफी महत्वपूर्ण मैच मिस किये थे। बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज भी चोट के चलते उन्हें छोड़नी पड़ी थी। पिछले साल कोविड के चलते रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ हुए चौथे निर्णायक मैच में नहीं खेल पाए थे। पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रोहित हैम्स्ट्रिंग की चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। उन्होंने वहाँ 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज मिस की थी।

अचानक कप्तान के टीम से बाहर हो जाने के बाद टीम का संतुलन बिगड़ता है, ऐसे में किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी देनी चाहिए जो ज्यादा से ज्यादा टीम के साथ रह सके। हार्दिक पाँडया इसके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

3. लंबे समय तक संभाल सकते हैं जिम्मेदारी

हार्दिक पाँडया (Hardik Pandya) अभी 29 साल के हैं वहीं रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं। 2023 वर्ल्ड कप के बाद भारत को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। उसके बाद एशिया कप और फिर चैंपियंस ट्रॉफी भी। अगले कुछ सालों में व्हाइट बॉल में टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेलने हैं।

क्या रोहित की फिटनेस इतने लंबे समय तक ठीक रहेगी ये बड़ा सवाल है। इसीलिए हार्दिक को व्हाइट बॉल में कप्तान बना देना चाहिए ताकि बड़े ईवेंट होने से पहले उनके पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव हो।

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.