3 कारण क्यों ऋषभ पंत से पहले रिद्धिमान साहा को टेस्ट सीरीज में मिलना चाहिए मौका 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है। पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जायेगा। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर में दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। इस सीरीज में टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द विकेटकीपर को लेकर है। विंडीज में ऋषभ पन्त को दोनों मैचों में मौका मिला जबकि अनुभवी रिद्धिमान साहा बेंच पर बैठे रहे। इस घरेलू सीरीज में पन्त से पहले साहा को मौका देने की बात हो रही है। आज हम आपको 3 कारण बताते हैं, क्यों साहा को पन्त से पहले मौका देना चाहिए।

बेहतर विकेटकीपर

3 कारण क्यों ऋषभ पंत से पहले रिद्धिमान साहा को टेस्ट सीरीज में मिलना चाहिए मौका 2

Advertisment
Advertisment

इस बात में कोई दोहराय नहीं कि रिद्धिमान साहा इस समय टेस्ट क्रिकेट के लिए भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर हैं। पन्त ने ऑस्ट्रेलिया में एक मैच में सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड जरुर अपने नाम किया था, लेकिन विकेटकीपर के मामले में वह अभी साहा से काफी दूर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी उन्हें काफी परेशानी हुई थी।

तेज गेंदबाजी के खिलाफ पन्त को परेशानी कम है लेकिन स्पिनरों के खिलाफ टर्न लेती गेंद वह कई बार छोड़ चुके हैं। भारत में मुकाबला होने की वजह से टीम तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है और मैच के पहले दिन से ही पिच में टर्न होने की उम्मीद है। ऐसे में अश्विन, कुलदीप और जडेजा के खिलाफ साहा ऋषभ पन्त से कहीं बेहतर विकेटकीपर साबित होंगे।