विश्व क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का नाम आज सबसे बेहतरीन टीमों में से एक के रूप में लिया जाता है। भारतीय क्रिकेट ने समय के साथ साल दर साल कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी स्थिति को आज बेहतर मुकाम पर ला दिया है। भारत के लिए जब बात करें वनडे फॉर्मट की तो भारत की टीम वनडे क्रिकेट में ऐसा स्थापित हो चुकी है, जिसे हराना किसी भी टीम के लिए इतना आसान नहीं है।
भारत को वनडे में इन 3 टीमों से मिली है सबसे ज्यादा हार
भारत का वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ साल में तो डंका बजा है। जहां भारतीय टीम के सामने हर विरोधी टीम मुश्किल में ही नजर आती है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल 2000 से पहले इतना ज्यादा बेहतर नहीं रहता था।
भारत को वनडे क्रिकेट में उस दौर में काफी शिकस्त का सामना करना पड़ता था। साल 2000 के बाद भारत का वनडे रिकॉर्ड काफी सुधरा है। लेकिन भारत को वनडे क्रिकेट में अब तक के इतिहास में कई टीमें ऐसी रही हैं, जिन्होंने काफी हार दी हैं। तो आईए आपको बताते हैं वो 3 टीमें जिससे भारत को मिली है सबसे ज्यादा वनडे हार
वेस्टइंडीज ने दी 63 मैच में मात
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम आज के दौर में लगातार नीचे की तरफ आ रही है लेकिन विश्व क्रिकेट में जब वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई थी तब वेस्टइंडीज की टीम का जबरदस्त दमखम था। उस दौर में वेस्टइंडीज की टीम से पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं था। जिन्होंने भारत को भी अपने शुरुआती दौर में खूब मात दी है।
वेस्टइंडीज अपने शुरुआती दौर में भारत को कई मैचों में हराने के कारण ही आज उन्होंने भारत को 63 वनडे मैचों में हराया है। वैसे भारत ने आखिरी के कुछ सालों में वेस्टइंडीज को काफी मैच हराए हैं इसी कारण भारत ने विंडीज को 64 मैच हराए हैं। अब तक दोनों ही टीमों के बीच 133 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से 2 मैच टाई रहे हैं तो वहीं 4 मैच में कोई परिणाम नहीं निकल सका। आखिरी 18 वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 12 बार मात दी तो केवल 3 मैच हारे हैं।