3 टीमें जो आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप जीतने की है प्रबल दावेदार 1

21 फरवरी शुक्रवार से आईसीसी टी-20 महिला विश्व कप शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा. सभी क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले के लिए काफी उत्साहित है. इस विश्व कप के चलते ही हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उन 3 टीमों के बारे में बताएंगे, जो इस आईसीसी महिला विश्व कप को अपने नाम कर सकती है.

ऑस्ट्रेलिया

WI vs AUS Women ODI

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला टी-20 विश्व कप की मौजूदा चैंपियन है. साल 2018 में वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ही जीता था. इस बार भी निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया की टीम इस विश्व कप की सबसे प्रबल दावेदार में से एक है.

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम टी-20 रैंकिंग में भी नंबर-1 है. उसके पास कई मैच विनर खिलाड़ी है, जो अपने दम पर मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं.

टीम की कप्तानी मेघ लेग्न्निंग के पास है, जो खुद एक शानदार बल्लेबाज भी है. साथ ही ओपनिंग में टीम के पास बेथ मुनि और एलिसा हेली की शानदार जोड़ी है. टीम के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर एलिसा पैरी भी है. साथ ही गेंदबाजी में भी मेघन स्कट जैसी दुनिया की नंबर-1 तेज गेंदबाज है.

इंग्लैंड

Women's T20 World Cup: England's semifinal against Herschelle

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड की महिला टीम मौजूदा समय की वनडे विश्व कप चैंपियन है. हालांकि टी-20 क्रिकेट में भी उनका खेल शानदार रहता है. टीम की कप्तानी हेथर नाईट के पास है, जो बल्ले से भी शानदार फॉर्म में चल रही है.

टीम के पास डेनियल व्याट जैसी विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज भी है. साथ ही नताल्या स्काईवर जैसी विश्वस्तरीय ऑलराउंडर है. तेज गेंदबाजी में भी टीम के पास आन्या श्रुब्शेल और केथ्लिन ब्रैंट जैसी गेंदबाज है. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में टीम के पास सोफी एलिक्स्टोन जैसी शानदार स्पिनर है. इन सभी खिलाड़ियों की मौजूदगी में इंग्लैंड की टीम भी विश्व चैंपियन बनने का माद्दा रखती है.

भारत

Women World Cup: India will play against England to make the final

भारत की महिला क्रिकेट टीम भी इस विश्व कप को जीत सकती है. भारत की महिला टीम अब तक इस ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई है, इसलिए इस बार भारत के पास इस बार विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका होगा.

भारतीय महिला टीम के पास स्मृति मंधाना जैसी दुनिया के नंबर-1 ओपनर बल्लेबाज है. साथ ही टीम के पास हरमनप्रीत कौर जैसी मध्यक्रम की शानदार बल्लेबाज है. इन्ही के कंधो पर भारतीय टीम की कप्तानी का भार भी होगा.

टीम का स्पिन आक्रमण काफी शानदार है. पूनम यादव, राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ की उपस्तिथि में यह स्पिन आक्रमण टूर्नामेंट का सबसे अच्छा स्पिन आक्रमण नजर आ रहा है. शिखा पांडे के रूप में एक अच्छी तेज गेंदबाज भी टीम के पास है. वहीं दीप्ती शर्मा के रूप में टीम के पास एक अच्छी ऑलराउंडर खिलाड़ी भी मौजूद है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul