ये 3 दिग्गज खिलाड़ी हैं मौजूदा समय में सबसे ज्यादा अनफिट, खाने पर नहीं है कंट्रोल निकले हैं पेट 1

क्रिकेट और फिटनेस का काफी पुराना नाता है, इस खेल में इतनी मेहनत है कि अगर कोई खिलाड़ी इकदम फिट नहीं है तो वह ज्यादा दिन इसमें अपना करियर बरकरार नहीं रख सकता है. एबी डीविलियर्स से लेकर विराट कोहली तक कुछ ऐसे चुनिंदा खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट में फिटनेस का लेवल काफी ऊंचा उठाया है.

आज एक क्रिकेटर न सिर्फ अपने प्रदर्शन बल्कि सिक्स पैक एब्स और बाइसेप्स को लेकर भी फैंस के बीच खास पहचान बनाता है. वहीं, कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो अपने पहाड़नुमा शरीर और भारी-भरकम वजन की वजह से काफी लोकप्रिय हैं.

Advertisment
Advertisment

1. लसिथ मलिंगा

https://www.instagram.com/p/By-x0FfhAsw/?utm_source=ig_web_copy_link

इनका नाम सुनते ही आपको विश्व कप की इनकी एक तस्वीर याद आती होगी, इस खिलाड़ी को देख कर कोई भी यह नहीं कह सकता है कि इनका पेट निकला हुआ होगा, वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले तक उन्होंने अपनई गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया है.

विश्व  कप विजेता बनी इंग्लैंड की टीम को विश्व कप में इंग्लैंड ने करारी शिकश्त दी थी, इस जीत के बाद महेला जयवर्धने ने मलिंगा की एक फोटो पोस्ट की और लिखा था, “यह सिक्स पैक के बारे में नहीं है, यह कौशल के बारे में है और लसिथ मलिंगा ने इंग्लैंड को हराकर यह साबित कर दिया है.”

वही बात अगर इनके क्रिकेट करियर की हो तो इन्होने 59 टेस्ट मैच खेले है, जिसमे इन्होने 33.16 के औसत से 101 विकेट अपने नाम किये हैं, इसके अलावा वनडे में इन्होने 120 पारियां खेली जिसमे इन्होने 28.87 के औसत से 338 विकेट अपने नाम किये हैं, इसके अलावा क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने 19.03 के औसत से 104 विकेट झटक रखे हैं.

Advertisment
Advertisment