खतरे में है केएल राहुल की जगह ! यह 3 युवा खिलाड़ी भविष्य में बन सकते हैं भारत के सफल सलामी बल्लेबाज
खतरे में है केएल राहुल की जगह ! यह 3 युवा खिलाड़ी भविष्य में बन सकते हैं भारत के सफल सलामी बल्लेबाज

टीम इंडिया (Team India) में सेलेक्शन होना जितना मुश्किल है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है, टीम में अपनी जगह को बरकरार रखना। कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया से अंदर बाहर होते ही रहते हैं। टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल के बार-बार चोटिल होने से टीम मैनेजमेंट की सिरदर्दी बढ़ जाती है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आने वाले समय में केएल राहुल की जगह ले सकते हैं और बहुत जल्द टीम इंडिया के परमानेंट सलामी बल्लेबाज भी बन सकते हैं।

रिषभ पंत

Rishabh Pant

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में पहला नाम रिषभ पंत (Rishabh Pant) का है जो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहा है। जब-जब टीम इंडिया (Team India) मुसीबत मुश्किल परिस्थिति में फंसी है, तब-तब पंत ने आगे आकर भारत को मुश्किलों से उबारा है। यह खिलाड़ी एक हाथ से छक्का लगाने के लिए फेमस तो है ही साथ ही साथ उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से पहले ही पंत दमदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में शतक जमाया था जबकि अभी हाल ही में विंडीज के खिलाफ टी20 में दमदार पारी खेली थी।

विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के कुल 4 मैचों में पंत के बल्ले से 115 रन निकले, जिसमें से चौथे टी20 की पारी दमदार थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में उन्होंने 6 चौके की मदद से 44 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके बदलौत भारत ने वो मैच 59 रनों से अपने नाम किया था। बता दें कि उन्होंने भारत के लिए 54 टी20 मैचों में 883 रन बनाए हैं।पंत बतौर सलामी बल्लेबाज अब तक 3 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 45 रन बनाए हैं। अगर उन्हें आगे भी मौका मिलता है तो वो और अच्छा कर सकते हैं।

ईशान किशन

Ishan Kishan

इस लिस्ट में दूसरा नाम ईशान किशन (Ishan Kishan) का है जिन्हें केएल राहुल की वापसी के बाद एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए नहीं चुना गया है लेकिन इस खिलाड़ी को बतौर सलामी बल्लेबाज खतरनाक बताया जाता है और वो इसे साबित भी कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईशान घरेलू टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। साथ ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए, बतौर सलामी उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां भी खेली हैं।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आईपीएल के 75 मैचों में अब तक 1870 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 12 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके साथ ही ईशान भारत के लिए 3 वनडे और 18 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से क्रमशः 88 और 532 रन निकले हैं। ईशान को अब तक जितने भी मौके मिले हैं, उसमें उन्होंने जमकर फायदा उठाया है। बतौर सालमी बल्लेबाज ईशान अब तक 18 मैचों में 547 रन भी बना चुके हैं। अगर उन्हें आगे भी टीम इंडिया (Team India) में मौका मिलता है तो वो और अच्छा कर सकते हैं।

शुभमन गिल

Shubman Gill

इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का है जो अब तक बतौर सलामी बल्लेबाज खुद को साबित कर चुके हैं। गिल टेस्ट में तो बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते ही हैं लेकिन सिमित ओवर के फॉर्मेट में उन्हें बहुत कम ही मौका मिलता है लेकिन इस बार जब उन्हें मौका मिला तो गिल ने इस मौके को गंवाया नहीं बल्कि शानदार पारी खेलकर सलामी बल्लेबाज के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 साल के इस बल्लेबाज ने तीन मैचों में 102.50 की औसत से 205 रन बनाए थे और वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी भी रहे।

आखिरी वनडे मैच में तो गिल एक पल के लिए शतक के करीब भी पहुंच गए थे लेकिन अचानक से बारिश शुरू हो गई जिसके बाद उन्हें 98 रन पर ही वापस लौटना पड़ा था।साथ ही उन्होंने आईपीएल 2022 में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज गिल अब तक 15 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 770 रन बनाए हैं। अगर उन्हें आगे भी मौका मिलता है तो वो और अच्छा कर सकते हैं।