भारत ने पहली बार 1932 में क्रिकेट खेला और उसके बाद भारत में क्रिकेट एक धर्म बन गया. काफी महान खिलाडी भारत के लिए खेले और इतिहास बना गये.

अब हम दिखा रहे है भारतीय क्रिकेट के कुछ मजेदार किस्से जिसके बारे में आपको जानने में मजा आएगा:

Advertisment
Advertisment

1. 2086 भारतीय खिलाडियों में 2073 खिलाडी सचिन के आधे वनडे रन ही बना सके है. जो 99.37 प्रतिशत है.

2. क्रिकेट भारत में 300 साल पहले से है. 1721 में भारत में पहला क्रिकेट मैच इंग्लिश सेलर्स और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच खेला गया था.

3. भारतीय क्रिकेट टीम पहली टीम थी जो एक ही दिन दों बार आऊट हुई थी. 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 58 और 82 पर आऊट हुई थी. दूसरी ऐसी टीम जीम्बाब्वे है जो दों बार ऐसी आऊट हुई है.

4. लाला अमरनाथ ऐसे अकेले गेंदबाज है जिन्होंने डॉन ब्रैडमैन को हिट विकेट आऊट किया था.

Advertisment
Advertisment

5. डॉन ब्रैडमैन को स्टंपिंग करने वाले सिर्फ एक ही कीपर थे जो भारतीय प्रभीर सेन थे.

6. भाऊसाहेब निंबालकर ने प्रथम श्रेणी में 443* रन बनाए थे जो की 9 रन कम थे विश्व रिकॉर्ड से. ब्रैडमन ने कहा था की ये पारी उनसे बेहतर थी.

7. धोनी की वनडे में 183 रन की पारी किसी भी विकेट कीपर द्वारा खेली गयी सबसे बडी पारी थी वनडे में.

8. मोहम्मद अझरउद्दीन एकमात्र बल्लेबाज है जिन्होंने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए थे.

9. विनू मंकड ने टेस्ट में सभी 11 नंबर पर बल्लेबाजी की है जो विलफ्लड रोहड्स की बराबरी है.

10. पहले टेस्ट में हिरवानी ने 136 रन पर 16 विकेट लिए थे जो की पहले मैच मैं लिए गये विकेट का रिकॉर्ड है.

11. जिम लेकर के बाद अनिल कुंबले अकेले गेंदबाज है जिन्होंने टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लिए है.

12. भारत ने पहला टेस्ट 1932 में खेला लेकिन पहला टेस्ट जीता 1952 में.

13. बंगलौर में एक दिवार बनी है जिसमे 13288 इट है उतने ही रन द्रविड ने टेस्ट में बनाए है.

14. 1984 में भारत और पाकिस्तान का मैच चल रहा था लेकिन इंदिरा गांधी की मौत की खबर आते ही ये मैच रद्द किया गया.

15. द्रविड के सामने दुसरे बल्लेबाज 453 बार आऊट हुए है जो की कीसी भी बल्लेबाज के सामने आऊट हुए सबसे ज्यादा विकेट है.

16. जब गावस्कर पैदा हुए थे तो ऊपर एक होल था जो उनके अंकल ने देखा था बाद में वो होल चला गया और एक महान खिलाडी भारत को मिला.

17. पटेल सरनेम वाले खिलाडी अब तक पांच देशों के लिए खेले है, भारत, न्यूजीलैंड, कनाडा, केनिया, इंग्लैंड.

18. बीसीसीआई तामिलनाडू सोसायटी के तहत आती है जो सबसे महंगी क्रिकेट बोर्ड है.

19. 1983 विश्वकप से पहले भारत ने सिर्फ एक टीम को हराया था और वो ईस्ट अफ्रिका थी.

20. वीवी एस लक्ष्मण पूर्व भारतीय प्रेसिडेंट सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भांजे है.

21. बिशन सिंह बेदी ने सबसे एकॉनमी का स्पेल विश्वकप इतिहास में किया है. उन्होंने सिर्फ 12 ओवर मैं 6 रन दिए थे.

22. लक्ष्मण अकेले भारतीय खिलाडी है जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले लेकिन एक भी विश्वकप मैच नहीं खेला.

23. बिशन सिंह बेदी ने 1978 में मैच को रोक दिया था क्योंकी पाकिस्तान गेंदबाज सरफराज नवाज बाउंसर फेंक रहे थे और अंपायर वाईड नहीं दे रहे थे.

24. गांगुली अकेले क्रिकेटर है जिन्होंने वनडे में लगातार चार मैन अॉफ द मैच अवॉर्ड मिला है.

25. 1912 में सिख, हिंदू, मुस्लिम और पारसी आपसी टूर्नामेंट खेलते थे.

26. भारत ने वनडे में सबसे ज्यादा लगातार 17 मैच लक्ष्य का पिछा करते हुए जीते है.

27. कपिल देव ने 131 टेस्ट में सिर्फ एक बार आराम किया था.

28. कपील देव एक सबसे टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

29. भारत के जयसिंमा 1959 में पाचों दिन बल्लेबाजी की थी लेकिन सिर्फ 94 रन बनाए थे.

30. बापू नाडकर्णी ने लगातार 131 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया था.

31. रनजीतसिजी पहले भारतीय थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला था वे 1896 से 1902 तक इंग्लैंड के लिए खेले थे.

32. अॉस्ट्रेलिया 2001 मैं भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया था नहीं तो हर जगह टेस्ट सीरीज जीतता.

33. नवाब पतोडी सीनीयर अकेले खिलाडी है जो भारत और इंग्लैंड दोनों देशों के लिए खेलै.

34. धोनी ने 6 कैच पकडे थे एक पारी में जो वनडे का रिकॉर्ड है.

35. गावस्कर ने एक बार 174 गेंदों में 36 रन बनाए थे जो वनडे मैच था.

36. कपिल देव ने 175 रन की पारी खेली थी विश्वकप में जब भारत का स्कोर 17/5 था.

SAGAR MHATRE

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...