एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के मैच में खेल सकते हैं 4 बांग्लादेशी खिलाड़ी! 1

एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच मार्च में 2 टी-20 मुकाबले होने वाले है। मैचों का आयोजन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड करवाएगी। शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती के मौके पर इसका आयोजन कराया जाएगा। वह बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और दूसरे प्रधानमंत्री थे। वहां की वर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना उन्हीं की बेटी हैं। यह मैच 19 और 21 मार्च को खेला जाएगा।

4 बांग्लादेशी खिलाड़ी लेंगे हिस्सा!

एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के मैच में खेल सकते हैं 4 बांग्लादेशी खिलाड़ी! 2

Advertisment
Advertisment

इस मैच में बांग्लादेश के 4 खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। बीडी क्रिकटाइम की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसमें तमीम इकबाल, मुश्फिकुर रहीम और महमुदुल्ला रियाद का नाम शामिल हो सकता है। चौथे खिलाड़ी के नाम कर अभी भी संशय बना हुआ है।

शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने बैन लगाया है और इसी वजह से मैच में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में किसी गेंदबाज को चौथे खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। अभी तक उस नाम के बारे में कोई बात सामने नहीं आई है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली पर नजर

एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के मैच में खेल सकते हैं 4 बांग्लादेशी खिलाड़ी! 3

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा को एशिया इलेवन में शामिल करना चाहती है। इसके लिए वह बीसीसीआई के साथ बात कर रही है। एशिया इलेवन में पाकिस्तान के खिलाड़ी नहीं होंगे। उस समय पाकिस्तान सुपर लीग भी खेला जाता रहेगा।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को मिलाकर ही टीम बनाई जाएगी। भारत के 5 खिलाड़ी इन मैचों में हिस्सा ले सकते हैं। अभी तक इन नामों की घोषणा नहीं हुई है।

भारत का वनडे सीरीज भी

एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के मैच में खेल सकते हैं 4 बांग्लादेशी खिलाड़ी! 4

यह मुकाबला 19 और 21 मार्च को खेला जाना है। भारतीय टीम मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है। 3 मैचों की इस सीरीज का अंतिम मैच 18 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसमें कैसे हिस्सा लेंगे, यह देखने वाली बात होगी।

भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस की माने तो वह आईपीएल से मैदान पर वापसी कर सकते हैं। ऐसे में उनके इन दोनों मैचों में खेलने पर सवाल बने हुए हैं। मैच के लिए जल्द ही दोनों टीमों की घोषणा की जा सकती है।