बैट का प्रकार: ये है क्रिकेट के वो 4 प्रकार के बैट जिसने बदल दी क्रिकेट की पूरी परिभाषा 1

गेंद और बल्ले के बीच होने वाले प्रदर्शन को क्रिकेट की संज्ञा दी गयी है. खिलाड़ी जो मैदान पर गेंद फेकते हैं वो गेंदबाज कहलाते हैं जबकि उन्ही गेंदों का सामना करने वाले खिलाड़ी जो बल्ला लेकर उस गेंद को दिशा देते हैं, उन्हें बल्लबाज कहा जाता है. क्रिकेट में लगातार परिवर्तन आते रहे, इस परिवर्तन के साथ बल्लेबाजों के द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले बलेल भी बदलते गये. कई खिलाड़ियों ने विशेष प्रकार के बल्ले भी प्रयोग किए.

आज हम ऐसे ही विशेष प्रकार के बल्लों को बात करेंगे, जिन्होंने क्रिकेट में बल्लेबाजी को पूरी तरह बदल कर रख दिया.

Advertisment
Advertisment

1. कूकाबुरा बीस्ट-

बैट का प्रकार: ये है क्रिकेट के वो 4 प्रकार के बैट जिसने बदल दी क्रिकेट की पूरी परिभाषा 2

बीस्ट बैट क्रिकेट जगत में बल्लेबाजी में बदलाव लाने वाले बल्लों में मन जाता है. यह प्रसिद्ध खेल कंपनी ‘कूकाबूरा स्पोर्ट्स’ का सबसे उत्कृष्ट मॉडल है. यह इंग्लिश विलो लकड़ी से बनता है. इस लकड़ी को प्राकृतिक हवा से सुखाया जाता है. जबकि, इस बल्ले के जूनियर वर्जन में कश्मीरी लकड़ी का इस्तेमाल होता है.

इस बल्ले की मुठिया को बनाने के लिए सरावक केन नामक लकड़ी का इस्तमाल होता है. जिसपर ऑक्टोपस ग्रिप चढाई जाती है. इससे बल्ले मजबूत बनता है. इस बल्ले को बनाने का मुख उद्देश्य यह है कि बल्ले को कम वक्त में बेहतरीन पॉवर स्ट्रोक्स मिले.

Advertisment
Advertisment

रिकी पोंटिंग, ब्रैड हेडिन, ब्रैड हॉज, मैथ्यू वेड, टिम पेन और मिचेल जॉनसन जैसे मशहूर खिलाड़ियों ने इस ब्रांड के बल्ले को खूब इस्तेमाल किया है.

2. रीबॉक ब्लास्ट-

बैट का प्रकार: ये है क्रिकेट के वो 4 प्रकार के बैट जिसने बदल दी क्रिकेट की पूरी परिभाषा 3

रीबॉक स्पोर्ट्स के मामले में एक अग्रणी कंपनी है. यह कई बल्लों का भी निर्माण करती है. इस कंपनी के सबसे टॉप के बल्लों में नाम आता है रीबॉक ब्लास्ट का. इस बल्ले को बनाने के लिए इंग्लिश विलो लकड़ी का इस्तमाल होता है. जबकि शेवरॉन का ग्रिप चढ़ा होता है. यह पारंपरिक तरह का बल्ला होता है, लेकिन इसे बनाने के लिए आधुनिक तरीका प्रयुक्त में लाया जाता है. इस बल्ले का एज मोटा होने के कारण वजन में भरी होता है. इसका इस्तेमाल धोनी युवराज सिंह, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर जैसे धाकड़ बल्लेबाज करते हैं.

3. कूकाबूरा कहुना-

बैट का प्रकार: ये है क्रिकेट के वो 4 प्रकार के बैट जिसने बदल दी क्रिकेट की पूरी परिभाषा 4

‘कहुना’ बैट ‘कूकाबुर्रा स्पोर्ट्स’ कंपनी का प्रीमियम ब्रांड है. बल्ले में इंग्लिश विलो की लकड़ी लगी होती है जबकि बैट का हैंडल 12 पीस ‘सरावक केन’ नाम की लकड़ी का होता है. इस कारण इसका पिकअप बहुत फ़ास्ट होता है. इस बल्ले को मुख्य रूप से एबी डिविलियर्स, मार्टिन गप्टिल, रिकी पोंटिंग, मोइन अली, जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल प्रयोग करते हैं.

4. ग्रे निकोलस वाईपर-

बैट का प्रकार: ये है क्रिकेट के वो 4 प्रकार के बैट जिसने बदल दी क्रिकेट की पूरी परिभाषा 5

ग्रे और निकोलस दो कंपनियों के विलय के बाद नाम पड़ा ग्रे निकोलस. यह बल्ले पर रंगीन परत चढाने वाली पहली कंपनी है. ग्रे निकोलस वाइपर बल्ला अपनी बेहतरीन गुद्वात्ता के लिए विख्यात है. इस बल्ले का प्रयोग डेविड वॉर्नर, एलिस्टर कुक, मनीष पांडे, शिवनारायण चंद्रपॉल और कैमरून व्हाइट जैसे दिग्गज खिलाड़ी करते हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...