मैच फिक्सिंग खिलाड़ियों के लिए पैसे कमाने का एक आसान तरीका बन गया है। यहाँ हम क्रिकेट के इतिहास में आप को सबसे बड़े मैच फिक्सिंग घोटालों के बारे में बता रहे है|

नो-बॉल स्कैंडल
सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और आमिर को 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच के दौरान अजहर मजीद नाम के एक सट्टेबाज से रिश्वत लेने के आरोप में पाया गया था| इस सट्टेबाजी का भंडाफोड़ एक स्टिंग ऑपरेशन द्वारा किया गया| इस मैच के दौरान गेंदबाजों ने जान बुझकर नो-बॉल फेका गया था| उस समय सलमान बट पाकिस्तान के तरफ से कप्तानी संभल रहे थे| इस मैच फिक्सिंग के लिए उन्हें कुछ दिनों तक जेल में भी बिताना पड़ा था|

Advertisment
Advertisment

इंडिया फिक्सिंग स्कैंडल
भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन, मनोज प्रभाकर, अजय जडेजा और अजय शर्मा ये वे खिलाड़ी है, जो  मैच फिक्सिंग में पकडे गए थे| इन खिलाड़ियों को ICC और BCCI से आजीवन बैन कर दिया गया है| ये खिलाड़ी कभी भी इंडिया टीम के लिए क्रिकेट नहीं खेल सकते है|

IPL फिक्सिंग
6th सीजन इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दिल्ली पुलिस ने 3 क्रिकेट खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग में जेल भेजा था| अजीत चंदीला, अंकित चौहान और एस श्रीनाथ इस मैच फिक्सिंग में शामिल थे| इन खिलाड़ियों को IPL से बैन कर दिया गया|

हंसी क्रोंजे
इन्हें एक बहुत बड़ा मैच फिक्सिंग स्कैंडल 2010 में देखा गया| ये  मैच फिक्सिंग संजय चावला और हंसी क्रोंजे के बीच हुई थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये सट्टेबाज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट बिरादरी को हिला कर रख दिया है. प्रारम्भ में हंसी क्रोंजे ने सभी आरोपों से इनकार किया लेकिन बाद में उसने अपने उपर लगे आरोप को कबूल कर लिया. और अंत में क्रोंजे को क्रिकेट से जीवन भर के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया. और क्रोंजे 2000 में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...