विश्व क्रिकेट के वो 4 खिलाड़ी जो विकटों के बीच दौड़ में हैं सबसे आगे 1

आधुनिक क्रिकेट में यदि किसी खिलाड़ी को लम्बे समय तक टीम के लिए खेलना है, तो उसकी फिटनेस का जबरदस्त होना बहुत आवश्यक है. आज का दौर ऐसा है कि आपको टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना बेहद जरूरी होता है. हालाँकि रन कैसे भी आयें रन आने चाहिए. तभी आप जीत के बारे में सोच सकते हैं.

चूंकि, हर गेंद पर बड़े स्ट्रोक तो लगाए नहीं जा सकते इसलिए क्रिकेटर्स अक्सर विकटों के बीच तेज दौड़कर व स्ट्राइक रोटेट करते हुए आनन फानन में कई रन बना जाते हैं. ऐसे में हवा में शॉट खेलने की जरूरत भी नहीं रहती और रनों का रफ़्तार भी नहीं रुकती. लेकिन इसके लिए क्रिकेटर का फिट रहना और चुस्ती के साथ दौड़ना बेहद जरूरी होता है.

Advertisment
Advertisment

इसी कारण आज कल विश्व की लगभग हर टीमों ने खिलाड़ियों के लिए यो-यो टेस्ट में पास होना अनिवार्य कर दिया है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही 4 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो विकटों के बीच दौड़ने तथा स्ट्राइक रोटेट करने में बहुत तेज हैं.

डेविड वार्नर

विश्व क्रिकेट के वो 4 खिलाड़ी जो विकटों के बीच दौड़ में हैं सबसे आगे 2

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धमाकेदार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने शानदार प्रदर्शन से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता है. पिछले साल ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने 335 रन की रिकॉर्ड पारी खेल सबको अपनी काबिलियत का परिचय दिया था. यह उनकी सबसे ख़ास पारी में गिनी जाती है.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सर डॉन ब्रैडमेन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर टेस्ट क्रिकेट में सार्वधिक व्यक्तिगत रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 335 रनों की पारी खेली थी. टेस्ट के अलावा सीमित ओवर के क्रिकेट में भी वार्नर का प्रदर्शन शानदार रहा है.

Advertisment
Advertisment

वार्नर जितने अच्छे बल्लेबाज हैं उतने ही शानदार धावक भी है. विकटों के बीच इस खिलाड़ी का जवाब नहीं है. यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के सबसे फिट क्रिकेटर तथा धावक में से एक है.