KXIPvsSRH: 4 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब दे सकती है मौका, अगले मैच में दो बदलाव संभव 1

आईपीएल 2019 के 22वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। दोनों टीमों को पिछले मैच में हार मिली थी। पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया वहीं हैदराबाद को मुंबई इंडियंस से हाथों करारी हार मिली थी। अब दोनों टीमों इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। इस मैच किंग्स इलेवन पंजाब इन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है।

क्रिस गेल

KXIPvsSRH: 4 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब दे सकती है मौका, अगले मैच में दो बदलाव संभव 2

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल ने इस सीजन की शानदार शुरुआत की थी। हालाँकि, उसके बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हरभजन सिंह ने उन्हें दूसरे ही ओवर में पवेलियन भेज दिया।

क्रिस गेल ने पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक बनाया था। हैदराबाद के गेंदबाज लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इस मैच में गेल और हैदराबाद के गेंदबाजों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

सैम करन

KXIPvsSRH: 4 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब दे सकती है मौका, अगले मैच में दो बदलाव संभव 3

किंग्स इलेवन पंजाब के युवा तेज गेंदबाज सैम करन ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी की है। पहले मैच में महंगे साबित होने के बाद उन्होंने दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक विकेट हासिल किया था।

Advertisment
Advertisment

चेन्नई के खिलाफ भी उन्होंने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की। अंतिम ओवर में वह जरुर महंगे साबित हुए लेकिन हैदराबाद के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है।

मोइसेस हेनरिक्स

KXIPvsSRH: 4 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब दे सकती है मौका, अगले मैच में दो बदलाव संभव 4

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मैच में मोइसेस हेनरिक्स को डेविड मिलर की जगह मौका दे सकती है। हेनरिक्स को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। वह हैदराबाद की आईपीएल विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

टीम ने उन्हें इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया है। इस मैच में उन्हें मौका दिया जा सकता है। वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ ही जरूरत पड़ने पर अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

मुजीब उर रहमान

KXIPvsSRH: 4 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब दे सकती है मौका, अगले मैच में दो बदलाव संभव 5

चेन्नई के खिलाफ स्पिनरों की मददगार पिच पर रविचंद्रन अश्विन ने मुजीब उर रहमान को टीम से ड्राप कर दिया था। टीम को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा। उनकी जगह टीम में शामिल किये गये एंड्रू टाई काफी महंगे साबित हुए।

हैदराबाद के खिलाफ मुजीब की किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में वापसी तय दिख रही है। एसआरएच के सलामी बल्लेबाज जॉनी बैरेस्टो लेग स्पिनरों के खिलाफ लगातार परेशानी में दिखे हैं और इसी वजह से मुजीब गेंदबाजी की शुरुआत भी कर सकते हैं।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।