INDvAUS: ये हैं टीम इंडिया के वो चार खिलाड़ी जिनकी किस्मत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर चमकी, सूचि में पहला नाम सबसे हैरान करने वाला 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन भी हो गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबले होते हैं और इसमें खिलाड़ियों के पास निखरने का मौका होता है। कई भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर अपने करियर को नया मुकाम दिया।

आईये आपको 4 ऐसे ही वर्तमान भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

Advertisment
Advertisment

4. केएल राहुल

INDvAUS: ये हैं टीम इंडिया के वो चार खिलाड़ी जिनकी किस्मत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर चमकी, सूचि में पहला नाम सबसे हैरान करने वाला 2

भारतीय टीम ने 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दौरे पर केएल राहुल को डेब्यू का मौका दिया था। पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद राहुल ने सिडनी में खेले गये दूसरे मैच में 110 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद राहुल भारतीय टीम का नियमित हिस्सा बन गये। उनके प्रदर्शन में लगातार उतार चढ़ाव रहा लेकिन वह अभी भी टीम में बने हुए हैं।

3. कुलदीप यादव

INDvAUS: ये हैं टीम इंडिया के वो चार खिलाड़ी जिनकी किस्मत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर चमकी, सूचि में पहला नाम सबसे हैरान करने वाला 3

आईपीएल और घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद वेस्टइंडीज सीरीज में डेब्यू का मौका मिला। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन अगले श्रीलंका दौरे में उन्हें सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने ईडन गार्डन्स में खेले गये मैच में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी। उनके बाद उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।

Advertisment
Advertisment

2. रोहित शर्मा

INDvAUS: ये हैं टीम इंडिया के वो चार खिलाड़ी जिनकी किस्मत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर चमकी, सूचि में पहला नाम सबसे हैरान करने वाला 4

करियर के शुरुआत में रोहित शर्मा का फॉर्म लगातार ऊपर नीचे रहा और वह टीम से अंदर बाहर होते रहे। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 से सलामी बल्लेबाज बने रोहित ने कई अर्धशतक बनाये लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे। उसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पहले उन्होंने 141 रनों की पारी खेली और उसी सीरीज के अंतिम मैच में उन्होंने 209 रन बनाये। यह वनडे क्रिकेट में सिर्फ तीसरा दोहरा शतक था। इसके बाद रोहित दो और दोहरे शतक लगा चुके हैं।

1. शिखर धवन

INDvAUS: ये हैं टीम इंडिया के वो चार खिलाड़ी जिनकी किस्मत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर चमकी, सूचि में पहला नाम सबसे हैरान करने वाला 5

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू में बिना खाता खोले आउट होने वाले धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू भी किया। मोहाली में खेले गये इस टेस्ट मैच में धवन ने 174 गेंद में 187 रनों की विस्फोटक पारी खेली। यह टेस्ट डेब्यू में भारत की तरफ से बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। धवन ने इसके बाद अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।