बड़ी खबर: आईपीएल पर थी दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS की नजर, चार युवकों की हुई गिरफ्तारी... 1

एक तरफ आईपीएल की जोरों शोरों से तैयारी चल रही है और हर कोई इसके लिए मैदान में पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच एक बेहद हैरान करने वाली खबर आई है जिसको सुनकर आपके होश फाख्ता हो जायेंगे. जी हां एक तरफ सभी जश्न में सराबोर है तो वहीं आतंकवादी संगठन ISIS की नजर भी इस मामले पर लगातार बनी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ऐसा जहा जा रहा है कि, आईपीएल पर दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS की नजर बनी हुई थी और पहले ही दिन खालिस्तान के मुद्दे को उठाकर हंगामा करना चाहते थे. लेकिन वह इसमें सफल न हो सके और गिरफ्तारी हो गई.

4-isi-trained-youths-planning-to-disrupt-ipl-matches-in-punjab-arrested

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट का सबसे बड़ा पर्व आईपीएल के आगाज को बस दो दिन ही बचे हैं और ऐसे में हर कोई इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है. जी हां क्रिकेटर्स से लेकर क्रिकेट प्रेमी हर कोई इस दिन का ख़ासा इंतजार कर रहा है. लेकिन इस जश्न जे बीच अब ऐसी खबर सामने आई है जिसको सुनकर सभी के होश फाख्ता हो गए हैं. वाह क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक़, शहीद भगत सिंह नगर से कुछ युवकों की गिरफ्तारी हुई है जो कि, आईपीएल के पहले मुकाबले में माहौल खराब करने के लिए लगे हुए थे. लेकिन वह अपने काम में सफल होते उससे पहले उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

4-isi-trained-youths-planning-to-disrupt-ipl-matches-in-punjab-arrested

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, चार युवकों की गिरफ्तारी हुई है जो मोहाली में मैच से पहले माहौल खराब कर लोगों में सामजिक बुराई फैलाना चाह रहे थे. ऐसा बताया गया है कि, ISIS सोशल मीडिया का जरिये फेसबुक के माध्यम से युवाओं को तैयार कर रहा था और उसके बाद वह अपने काम को अंजाम देते.

4-isi-trained-youths-planning-to-disrupt-ipl-matches-in-punjab-arrested

Advertisment
Advertisment

दरअसल इनका प्लान यह था कि, बसों और शराब के ठेकों को आग के हवाले कर हर तरफ खालिस्तान का मुद्दा उठाना चाह रहे थे. जिस फेसबुक पेज के जरिये यह युवक जुड़े हुए थे उसका नाम ररेफरेंडम-2020 था. इसके जरिये यह युवक ISIS से लगातार संपर्क में बने हुए थे और वहां से ट्रेनिंग ले रहे थे.

जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम मनवीर सिंह, जसप्रीत सिंह, सुखविंदर और रणधीर थे. ये सभी युवक शहीद भगत सिंह नगर जिले के रहने वाले थे.