4 खिलाड़ी जो नीलामी के बाद अपनी पहली आईपीएल फ्रेंचाइजी में आ गये हैं वापस 1

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल को माना जाता है. इस लीग में हर खिलाड़ी खेलना चाहता है. जब कोई खिलाड़ी किसी टीम के साथ शुरुआत करता है तो उस टीम के साथ उसका इमोशनल जुड़ाव भी हो जाता है. इस नीलामी में दिखा है की फ्रेंचाइजी का भी अपने खिलाड़ियों के साथ जुड़ाव होता है.

आईपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर 2019 को कोलकाता में नीलामी हुई थी. जहाँ पर कुछ खिलाड़ियों को उस टीम ने खरीद लिया है. जिस टीम से उन्होंने अपने आईपीएल करियर की भी शुरुआत की थी. अब नए सीजन में वो अपनी पुरानी टीम के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे हैं. जो अपनी पहली आईपीएल टीम में वापसी कर चुके है. इस टीम में उनका पहले प्रभाव रहा है. जिसके कारण इस सीजन में भी टीम को उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें होंगी की वो अच्छा प्रदर्शन करें.

4.सौरभ तिवारी

4 खिलाड़ी जो नीलामी के बाद अपनी पहली आईपीएल फ्रेंचाइजी में आ गये हैं वापस 2

झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सौरभ तिवारी ने अपना आईपीएल करियर 2008 में मुंबई इंडियंस की टीम से ही शुरू किया था. जिसके बाद वो कई सीजन में इसी टीम का हिस्सा रहे हैं. जहाँ पर उन्होंने महत्वपूर्ण पारियां भी खेली है. जिसके कारण वो कई बार उनकी वापसी मुंबई की टीम हुई.

सौरभ तिवारी को मुंबई इंडियंस की टीम ने तीसरी बार नीलामी में खरीदा है. पिछली बार 2018 में भी उन्होंने तिवारी को अपने साथ शामिल किया था. अब इस नीलामी में भी सौरभ तिवारी को मुंबई की टीम ने 80 लाख में खरीद करके अपने साथ शामिल कर लिया है.

Advertisment
Advertisment

तिवारी ने अब तक आईपीएल में 81 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 28.35 के औसत से 1276 रन अपने नाम किये है. इस बीच सौरभ का स्ट्राइक रेट 119.58 का रहा है. जबकि आईपीएल में उन्होंने अब तक 7 अर्द्धशतक भी लगाये हैं. मौजूदा समय में वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.