वेस्टइंडीज सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम पर फूटा कोरोना बम, ये 4 खिलाड़ी हुए पॉजिटिव 1

दुनियाभर में इन दिनों कोरोना वायरल ने एक बार फिर से अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। कोरोना वायरल साल दर साल खतरनाक होता जा रहा है, जो इस साल भी अपने प्रकोप से लोगों पर अटैक कर रहा है। जिसका खेल की दुनिया में भी जबरदस्त प्रभाव देखने को मिल रहा है।

भारतीय टीम पर फूटा कोरोना बम

इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम कोरोना काल में अपनी सरजमीं पर वेस्टइंडीज सीरीज को लेकर तैयारी में जुटी है, और 6 फरवरी से अहमदाबाद में होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने को बेताब दिख रही है।

Advertisment
Advertisment

Team India

लेकिन इस वनडे सीरीज से ठीक पहले भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम पर भी कोरोना ने आक्रमण किया है। भारतीय टीम पर कोरोना का एक ऐसा बम फूटा है, जिससे 4 खिलाड़ियों के साथ ही 3 सपोर्टिंग स्टाफ के सदस्य भी चपेट में आ गए हैं।

4 खिलाड़ी और 3 सपोर्टिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले भारत के 4 खिलाड़ी शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवड़ और नवदीप सैनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतना ही नहीं टीम इंडिया के 3 सपोर्टिंग स्टाफ टी दिलीप, बी लोकेश और राजीव कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

वेस्टइंडीज सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम पर फूटा कोरोना बम, ये 4 खिलाड़ी हुए पॉजिटिव 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के लिए सीरीज होने से ठीक कुछ दिन पहले इस तरह से 4 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुश्किलें खड़ी हो गई हैं, लेकिन बीसीसीआई ने एक साथ 4 खिलाड़ियों के चपेट में आने के बाद टीम में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को शामिल किया है।

बीसीसीआई ने इस मामले को लेकर बताया कि सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया। जिसमें तीन राउंड के आरटी-पीसीआर टेस्ट में टीम के 4 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी खिलाड़ियों को 31 जनवरी को अहमदाबाद से ही रिपोर्ट कराने को कहा गया था।

आरटी-पीसीआर टेस्ट में ये सभी खिलाड़ी पॉजिटिव

प्रेस रिलीज में बीसीसीआई की तरफ से बताया गया कि शिखर धवन और स्टैंडबाय नवदीप सैनी का 31 जनवरी को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया, जिसके रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आयी। तो उसी दिन फील्डिंग कोच टी दिलीप और सिक्टोरिटी लाइजन बी लोकेश की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पायी गई।

वेस्टइंडीज सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम पर फूटा कोरोना बम, ये 4 खिलाड़ी हुए पॉजिटिव 3

वहीं ऋतुराज गायकवड़ सोमवार को तो टेस्ट में नेगेटिव पाए गए थे। लेकिन राउंड-2 में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई। इसके बाद श्रेयस अय्यर और स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार का 2 फरवरी को टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आयी और वो दोनों भी पॉजिटिव निकले।