~ कुलदीप यादव

कुलदीप यादव के सितारे इन दिनों गर्दिश में नजर आ रहे हैं. असल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में किवी खिलाड़ियों ने कुलदीप की जमकर पिटाई की थी. इसके बाद से कप्तान विराट कोहली ने उन्हें दोनों ही मैचों की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा.
ऐसे में अब ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम मैनेजमेंट कुलदीप यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में ड्रॉप कर दें. साथ ही चाइनामैन कुलदीप को 29 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करना है.
अब यदि मैनेजमेंट खिलाड़ी को ड्रॉप करती है तो युजवेंद्र चहल को अधिक मौके मिलने की उम्मीद होगी. हालांकि अब इस बात की पुष्टि तो टीम के ऐलान होने के बाद ही हो पाएगी, कि किस खिलाड़ी को आराम मिला है और किसे स्क्वाड में शामिल किया गया है.
Comments are closed.