4 खिलाड़ी जो 2023 के विश्व कप के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से ले लेंगे संन्यास, एक चौकाने वाला नाम शामिल 1

2019 का विश्व कप अब खत्म हो चूका है. इस विश्व कप में पहली बार इंग्लैंड की टीम ने खिताब पर कब्ज़ा जमाया. भारतीय टीम ने इस पूरे विश्व कप में बहुत ही अच्छा खेल दिखाया, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर विश्व कप से बाहर हो गया. जिसके कारण तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना टूट गया.

अब भारतीय टीम 2023 में होने वाले विश्व कप की तैयारी में लग जायेगी. ये विश्व कप भारतीय सरजमी पर ही खेला जाना है. जिसके कारण अभी से लोगों की उम्मीद बढ़ गयी है कि इस विश्व कप में भारतीय टीम खिताब पर कब्ज़ा जरुर करेगी.

Advertisment
Advertisment

इस समय भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगले विश्व कप तक टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं. इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर यही लग रहा है कि ये खिलाड़ी 2023 के विश्व कप के बाद अपने संन्यास की घोषणा करेंगे. जिनमे से 4 खिलाड़ियों के बारें में हम आपको बता रहें हैं, जिसका अगले विश्व कप में होना लगभग पक्का माना जा रहा है.

1.रोहित शर्मा

4 खिलाड़ी जो 2023 के विश्व कप के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से ले लेंगे संन्यास, एक चौकाने वाला नाम शामिल 2

भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस खिलाड़ी का बल्ला इस समय बहुत ही जोर से चल रहा है. 2019 के विश्व कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इस विश्व कप में रोहित शर्मा ने 9 मैच खेलकर 648 रन बनाए जिसमें 5 शतक और 1 अर्द्धशतक शामिल है.

रोहित शर्मा की उम्र इस समय मात्र 32 वर्ष की है. अगले विश्व कप तक वो 36 वर्ष के होंगे. एक बल्लेबाज आसानी से 36 वर्ष की उम्र का क्रिकेट खेल सकता है. रोहित शर्मा इस समय नंबर 2 रैंकिंग पर काबिज हैं एकदिवसीय क्रिकेट में.

Advertisment
Advertisment

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अब तक 215 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 48.92 की औसत से 8658 रन बनाए हैं. जिसमें रोहित शर्मा ने 27 शतक और 42 अर्द्धशतक जड़े हैं. इसलिए रोहित शर्मा 2023 के विश्व कप के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.