कुलदीप यादव कहां हैं?
कुलदीप यादव विश्व कप के बाद भारतीय टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा बने हुए हैं। इसके बाद भी उन्हें किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया गया है। कुलदीप यादव ने अपना अंतिम टेस्ट मैच जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था।
उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कुलदीप ने 5 विकेट भी लिए थे। वह भारत के एकमात्र गेंजबाज हैं, जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में एशिया से बाहर 5 विकेट लिया है। विश्व कप के आसपास रवि शास्त्री ने कहा भी था कि कुलदीप यादव घर से बाहर पहली पसंद होंगे लेकिन अब टीम से बाहर कर दिया गया है।