विश्व कप 2019: 4 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को किया है निराश 1

आईसीसी विश्व कप 2019 के करीब 15 दिन हो चुके हैं। इस दौरान कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं बारिश की वजह से भी कई मैच धूल गए हैं। अभी तक टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है। उनकी टीम के इन खिलाड़ियों से काफी उम्मीद थी लेकिन उन्होंने लगातार निराश किया है। आज हम आपको 4 ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

4. कुलदीप यादव (भारत)

विश्व कप 2019

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव से टीम को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद अभ्यास मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी।

इस विश्व कप में अभी तक खेले 2 मैचों में उन्हें 19 ओवर की गेंदबाजी मिली और इसमें उन्होंने 101 रन देकर 1 विकेट हासिल किये हैं। कुलदीप विकेट टेकर गेंदबाज हैं और उनसे इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।

3. शोएब मलिक (पाकिस्तान)

विश्व कप 2019: 4 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को किया है निराश 2

पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज शोएब मलिक ने विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे। इसके बावजूद उन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी निराश किया है। मलिक दो ही मैच में खेलने का मौका मिला है।

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ बेंच पर रहने के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह कुछ खास नहीं कर पाए। इन दोनों मैचों को मिलाकर उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाये हैं और गेंदबाजी में भी उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला है।

2. आदिल राशिद (इंग्लैंड)

विश्व कप 2019: 4 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को किया है निराश 3

इंग्लैंड के लेग स्पिन गेंदबाद आदिल राशिद ने भी इस विश्व कप में काफी निराश किया है। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले वह टीम के सबसे बड़े हथियार माने जा रहे थे लेकिन अभी तक हुए 3 मैचों में ऐसा नहीं दिखा है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में उन्हें एक विकेट मिला लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उसके बाद हुए मैच में 5 ओवर में राशिद ने 43 रन दे दिए। बांग्लादेश के खिलाफ भी 10 ओवर में 64 रन देकर उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला।

1. हाशिम आमला (दक्षिण अफ्रीका)

विश्व कप 2019: 4 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को किया है निराश 4

किसी खिलाड़ी ने विश्व कप 2019 में अपनी टीम और क्रिकेट प्रेमियों को सबसे ज्यादा निराश किया है वह हाशिम आमला हैं। टूर्नामेंट के दोनों अभ्यास मैच अर्धशतक बनाने वाले आमला ने अभी तक खेले 3 मैच में सिर्फ 25 रन बनाए हैं।

पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले से 13 रन निकले। इसी मैच में चोटिल होने की वजह से वह बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाए। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में उनके बल्ले से 6-6 रनों की पारी निकली।