आईपीएल 2020- सुपर ओवर में खतरनाक साबित होंगी ये 4 टीम, नंबर 1 के पास सबसे खतरनाक बल्लेबाज 1

टी20 क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जहां पर अमुमन दो टीमों के बीच जबरदस्त रोमांच नजर आता है। टी20 क्रिकेट में ये रोमांच मैच की आखिरी तक छाया रहता है जिसमें कोई टीम बाजी मारती है तो कोई टीम चूक जाती है। इसी रोमांच के बीच बराबरी के मैच यानि टाई मैच भी देखने को मिलते हैं जिसके बाद विजेता का फैसला सुपर ओवर करता है।

सुपर ओवर की 4 सबसे मजबूत टीमें

आईपीएल में भी अब तक के इतिहास में ऐसे कई मैच खेले गए हैं जहां रोमांच अपने चरम पर रहा और कई मैच सुपर ओवर के रूप में तब्दिल हुए। अब तक जिस टीम के पास सुपर ओवर के खतरनाक बल्लेबाज रहे उस टीम ने तो जीत हासिल की वहीं सुपर ओवर में कमतर रहने वाली टीम पीछे रह गई।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020

इसी तरह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए सभी तैयार टीमों के पास भी सुपर ओवर में खेलने वाले एक से एक बल्लेबाज हैं। तो आपको बताते हैं वो चार मजबूत टीमें जो सुपर ओवर में नहीं हैं किसी से कम…

#4 मुंबई इंडियंस

आईपीएल में अब तक के इतिहास में 4 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस के पास एक से एक शानदार खिलाड़ी हैं। मुंबई इंडियंस की कामयाबी का सबसे बड़ा राज उनके पाले में संतुलन माना जा सकता है। इस टीम के संतुलन में गजब की वैराइटी है। साथ ही मुंबई इंडियंस के पास कई बिग-हिटर्स भी मौजूद हैं।

आईपीएल 2020- सुपर ओवर में खतरनाक साबित होंगी ये 4 टीम, नंबर 1 के पास सबसे खतरनाक बल्लेबाज 2

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस की टीम की बात करें तो सुपर ओवर होने की स्थिति में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने बड़े शॉट्स की क्षमता से टीम की नैया को पार लगा सकते हैं। जब मुंबई के लिए सुपर ओवर के लिए पहली पसंद की बात करें तो रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या हैं तो विकल्प के रूप में इनके पास क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पंड्या और क्रिस लिन भी मौजूद हैं। ऐसे में सुपर ओवर में ये किसी से कम नहीं हैं।