विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में वैसे तो टी20 क्रिकेट विश्व कप का नाम आता है लेकिन इसके बाद अगर कोई टूर्नामेंट जिस पर दर्शकों की नजरें टिकी रहती हैं तो वो है इंडियन प्रीमियर लीग… आईपीएल एक ऐसा इवेंट बन चुका है जिसको लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखा जा सकता है और इसको लेकर दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार होता है।
आईपीएल 2020 में इन 4 टीमों के पास है खतरनाक सलामी जोड़ी
ये टी20 लीग ही कुछ ऐसा है जो दर्शकों के दिलों पर राज करता है। वैसे आईपीएल का ये सीजन 19 सितंबर से शुरू होगा। जिसका समापन 10 नवंबर को होगा। इस बीच इस टूर्नामेंट में सभी टीमों की नजरें खिताब पर हैं।
खिताब को अपने नाम करने के लिए हर किसी टीम का सलामी बल्लेबाजी पेयर मजबूत होना बनता है। आईपीएल में खेलने वाली टीमों के पास सलामी बल्लेबाजी जोड़ी बड़ी ही खतरनाक है। इनमें से आपको हम उन चार टीमों के बारे में बताते हैं जिनके पास है खतरनाक सलामी जोड़ी जो अपने ही दम पर मैच को पटलने का रखती है माद्दा…
चेन्नई सुपर किंग्स- शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस
आईपीएल के इतिहास की सबसे निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अगले आईपीएल सीजन के लिए भी काफी मजबूत नजर आ रही है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का संयोजन वैसे तो सभी विभागों में संपूर्ण नजर आ रहे है तो उसी तरह से उनकी सलामी जोड़ी पर भी खास नजरें हैं।
सीएसके के टीम की बात करें तो उनकी सलामी जोड़ी के रूप में उनके पास शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस के रूप में दो विदेशी बल्लेबाज हैं। इस जोड़ी धोनी के धुरंधरों को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी रहेगी। और वॉटसन-प्लेसिस के रूप में ये जोड़ी बहुत ही अनुभवी भी कही जा सकती है। शेन वॉटसन और प्लेसिस दोनों ने ही समय-समय पर अपना प्रभुत्व स्थापित किया है।