4 मौके जब क्रिकेटर ने खुद बनाई दुसरो के खिलाफ मनगढंत कहानी, दिग्गज भारतीय भी शामिल 1
South African cricketer Dale Steyn (L) reacts after being hit for a boundary by Indian batsman Sachin Tendulkar (R) during the second one day international (ODI) cricket match between India and South Africa at The Captain Roop Singh Stadium in Gwalior on February 24, 2010. India are currently 100 runs for the loss of one wicket in fifteen overs after winning the toss and electing to bat first. AFP PHOTO/MANAN VATSYAYANA (Photo credit should read MANAN VATSYAYANA/AFP via Getty Images)

क्रिकेटर्स या सेलिब्रिटिज के द्वारा कही गई बात का जल्दी ये फैंस को यकिन होने लगता है। क्रिकेटर्स अक्सर ही कई बातें करते रहते हैं जिसे उनके चहेते फैंस तुरंत यकिन करने में विश्वास करते हैं। क्योंकि इनके द्वारा कही कई बात पर फैंस को विश्वास करने में ज्यादा देर नहीं लगती है।

क्रिकेट जगत के ये 4 मौके जब किसी खिलाड़ी ने बनायी गलत कहानी

वैसे क्रिकेटर्स के खुद के मुंह से निकली कोई भी कहानी को सच्चा मानने की प्रथा रही है लेकिन इनमें से कुछ क्रिकेटर्स कई कहानी को तो अपने फायदे के लिए परोसते हैं जिस पर विश्वास तो हो जाता है लेकिन वो बाद में गलत साबित होती है।

Advertisment
Advertisment

4 मौके जब क्रिकेटर ने खुद बनाई दुसरो के खिलाफ मनगढंत कहानी, दिग्गज भारतीय भी शामिल 2

ऐसे ही कहानियां क्रिकेटर्स के द्वारा भी देखने को मिलती रहती है। आज हम आपको उन चार मौके के बारे में बताएंगे जब किसी क्रिकेटर्स ने कहानी को तो परोसा लेकिन वो बाद में गलत साबित हुई जिसमें कुछ को बड़े क्रिकेटर्स भी रहे।

डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन क्रिकेट जगत के एक जाने-माने तेज गेंदबाज के रूप में देखे जाते हैं। डेल स्टेन ने अपनी गति से क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को भी खूब परेशान किया है। ये प्रोजटियाज तेज गेंदबाज काफी आक्रमक होने के साथ ही अपनी गति से भी किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने का माद्दा रखता है।

4 मौके जब क्रिकेटर ने खुद बनाई दुसरो के खिलाफ मनगढंत कहानी, दिग्गज भारतीय भी शामिल 3

Advertisment
Advertisment

डेल स्टेन एक बड़े गेंदबाज हैं इसमें तो कोई दो राय नहीं है लेकिन इन्होंने भी एक बार अपनी तरफ से एक कहानी बनायी थी। साल 2010 में भारत के खिलाफ ग्वालियर वनडे मैच में सचिन तेंदुलकर ने यादगार दोहरा शतक जड़ा था। इस मैच को लेकर स्टेन ने मैच के बाद एक दावा किया कि सचिन को उन्होंने 190 के स्कोर पर आउट कर दिया था लेकिन अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी नहीं की। बाद में ये दावा गलत साबित हुआ।