वनडे क्रिकेट इतिहास में ये 5 बल्लेबाज हुए हैं 99 रन के स्कोर पर रन आउट, एक भारतीय भी है शामिल 1

क्रिकेट के मैदान में रन आउट का होना किसी भी बल्लेबाज के लिए आत्महत्या से कम नहीं माना जाता है। वैसे किसी बल्लेबाज का कैच, बोल्ड या स्टंप होना तो ठीक है लेकिन जब बल्लेबाज रनआउट हो जाए तो ये उस बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा निराशाजनक कहा जाता है। रन आउट वैसे क्रिकेट का ही हिस्सा है। और रन आउट के शिकार भी हर मैच में होते रहते हैं।

वनडे क्रिकेट इतिहास में ये 5 बल्लेबाज हुए हैं 99 के स्कोर पर रन आउट

वैसे हमने ये भी देखा है कि कई बल्लेबाज 99 के फेर में फंसे हैं और आउट होकर शतक से चूके हैं। लेकिन जब कोई बल्लेबाज 99 के स्कोर पर रन आउट हो तो ये ऐसी स्थिति होती है जब बल्लेबाज बहुत ही हैरान और परेशान हो जाता है।

Advertisment
Advertisment

वनडे क्रिकेट इतिहास में ये 5 बल्लेबाज हुए हैं 99 रन के स्कोर पर रन आउट, एक भारतीय भी है शामिल 2

99 रन का निजी स्कोर और वो भी उस स्थिति में रन आउट होना तो एक बल्लेबाज के लिए सबसे निराशाजनक पल होता है। क्रिकेट इतिहास में भी ऐसे कुछ मौके देखे गए हैं जब बल्लेबाज 99 के स्कोर पर रन आउट हुए हैं। तो आपको हम यहां पर वनडे क्रिकेट इतिहास के उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो 99 के स्कोर पर रन आउट का शिकार बने हैं।

ग्रीम स्मिथ- 99(106 गेंद), बनाम श्रीलंका, 2002

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ के एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। ग्रीम स्मिथ का नाम जितने बड़े कप्तान के रूप में लिया गया उतना ही बड़ा नाम बल्लेबाजी में भी किया। लेकिन इसके वनडे करियर में एक ऐसा पल आया जिसे वो कभी याद नहीं करना चाहेंगे। श्रीलंका के खिलाफ 2002 में एक वनडे मैच में ग्रीम स्मिथ को 99 के स्कोर पर रन आउट होना पड़ा। जहां उन्हें सनथ जयसूर्या के थ्रो पर माहेला जयवर्धने ने रन आउट किया। हालांकि ये मैच दक्षिण अफ्रीका 140 रन से जीती।

वनडे क्रिकेट इतिहास में ये 5 बल्लेबाज हुए हैं 99 रन के स्कोर पर रन आउट, एक भारतीय भी है शामिल 3

Advertisment
Advertisment