आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पांच बल्लेबाज, 4 स्थानों पर है भारतीयों का कब्जा 1

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉंसिल ने पिछले ही साल टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा रोचकता लाने के लिए टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मेट को जन्म दिया। जिसके तहत पिछले साल 1 अगस्त के बाद से 2021 तक खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में टॉप चार टीमों के बीच फाइनल मैच कराया जाएगा। ऐसे में अब आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के कारण इस फॉर्मेट में अलग ही दिलचस्पी देखी जा रही है।

टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप अपने पूरे शबाब पर है और पिछले साल इसकी शुरुआत होने के बाद से ही खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली है। जिसमें चाहे बल्लेबाजों के बीच रनों की रेस हो या गेंदबाजों के बीच विकेट ही होड़ हो हर मामले में कड़ी टक्कर देखी गई है।

Advertisment
Advertisment

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पांच बल्लेबाज, 4 स्थानों पर है भारतीयों का कब्जा 2

इसी तरह से बल्लेबाजी में जब छक्कों की बात करते हैं तो यहां भी कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने छक्कों के मामले में अलग रूप दिखाया है। वैसे टेस्ट क्रिकेट में छक्के बहुत कम लगते देखे जाते हैं। लेकिन अब तक टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज पर डालते हैं एक नजर…

उमेश यादव- 8 छक्के, 4 मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव को पिछले कुछ टेस्ट मैचों में भारतीय टीम में मौका मिला। वैसे उमेश यादव को टीम में तो गेंदबाजी के लिए चुना गया और उन्होंने बुमराह की गैरमौजूदगी में शानदार गेंदबाजी भी की,

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पांच बल्लेबाज, 4 स्थानों पर है भारतीयों का कब्जा 3

Advertisment
Advertisment

लेकिन साथ ही साथ उमेश यादव ने यहां बल्ले से भी कुछ करामात दिखाने में कामयाब रहे। उन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक खेले चार टेस्ट मैचों में 8 छक्के जड़े हैं।