5 बल्लेबाज जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंत तक बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन 1

एशेज सीरीज के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हो गयी है। 2021 तक खेलने वाले इस चैंपियनशिप में अभी टीमें तीन घरेलू और तीन विदेशी सीरीज खेलेगी। इसके बाद पॉइंट्स टेबल में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच जून 2021 में लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। अभी सिर्फ 3 ही टेस्ट मैच हुए हैं और आने वाले समय में लगातार टेस्ट सीरीज है। आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

जो रूट

5 बल्लेबाज जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंत तक बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन 2

Advertisment
Advertisment

 

इंग्लैंड को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान सबसे ज्यादा 22 टेस्ट मैच खेलने हैं। इसी वजह से टीम के कप्तान जो रूट के पास सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका रहेगा। रूट ने एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं किया है। उनके बल्ले से 99 रन ही निकले हैं।

उनकी काबिलियत कपर किसी को शक नहीं है और इसी वजह से वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होगी। इंग्लैंड के लिए उन्होंने अभी तक खेले 83 टेस्ट मैच में उनके बल्ले से करीब 48 की औसत से 6817 रन निकले हैं। इसमें 16 शतक और 42 अर्धशतक भी हैं। रूट के लिए सबसे बड़ी परेशानी भारत दौरे के 5 टेस्ट मैच हो सकते हैं, जहाँ उन्हें भारतीय टीम के स्पिन का सामना करना पड़ेगा।