विश्वकप 2019: 5 बल्लेबाज जो इस साल टूर्नामेंट में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन 1

आईसीस विश्व कप की शुरुआत 30 मई से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल में खेला जायेगा। वहीं फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जायेगा। इस विश्व कप में कई खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने के दावेदार हैं। आज हम आपको 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

5. जॉनी बैरेस्टो (इंग्लैंड)

विश्वकप 2019: 5 बल्लेबाज जो इस साल टूर्नामेंट में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन 2

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजी जॉनी बैरेस्टो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में भी शानदार फॉर्म दिखाया है। 58 वनडे मैचों में अभी तक उन्होंने 46 की औसत और 105 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। इसी वजह से वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। विश्व कप इंग्लैंड में होने की वजह से उन्हें यहाँ की परिस्थितियों का भी पता है।

4. क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)

विश्वकप 2019: 5 बल्लेबाज जो इस साल टूर्नामेंट में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन 3

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पिछले कुछ समय में शानदार फॉर्म दिखाया है। आईपीएल में उनके 500 से ज्यादा रन हैं वहीं इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनका बल्ला जमकर बोला था। यही वजह है कि विश्व कप में डी कॉक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

विश्वकप 2019: 5 बल्लेबाज जो इस साल टूर्नामेंट में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन 4

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का यह अंतिम विश्व कप है। गेल अपनी टीम को इस विश्व कप में विजेता बनाना चाहेंगे। उन्होंने आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। आईपीएल में भी उनका फॉर्म शानदार रहा है। इसी वजह से वह दूसरी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं।

2. शिखर धवन (भारत)

विश्वकप 2019: 5 बल्लेबाज जो इस साल टूर्नामेंट में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन 5

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हैं। इंग्लैंड में खेले गये पिछले दो चैंपियंस ट्रॉफी में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। पिछले विश्व कप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 5वें स्थान पर थे। हालिया फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि धवन विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

1. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

विश्वकप 2019: 5 बल्लेबाज जो इस साल टूर्नामेंट में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन 6

बैन के बाद वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। अनुभवी वॉर्नर हालिया समय में शानदार फॉर्म दिखाया है। अगर वह विश्व कप में आईपीएल वाली फॉर्म जरी र्ख्हते हैं तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।