5 बल्लेबाज

विश्व कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. इस विश्व कप को बल्लेबाजों का विश्व कप कहा जा रहा है. इसलिए इस विश्व कप में बड़े छक्के लगते हुए देखे जा सकते हैं. इस बार सभी टीमों में कई लंबे छक्के लगाने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं.

ये 5 खिलाड़ी इस टूनामेंट में लगा सकते हैं सबसे ज्यादा छक्के

1.क्रिस गेल : वेस्टइंडीज

5 ऐसे बल्लेबाज जो विश्व कप के अंत तक सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं 1

Advertisment
Advertisment

जब आप छक्के की बात करें तो एक नाम हमें जरुर याद आता है और वो नाम है यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का. ये खिलाड़ी किसी भी गेंदबाज को लंबे-लंबे छक्के आसानी से लगा सकता है. एकदिवसीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 291 मैच खेलकर 317 छक्के लगाए है.

इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी एक 5 मैच की सीरीज में 40 छक्के जड़ दिए थे. आईपीएल में भी ये खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में था. इसलिए आप ये कह सकते हैं की इस विश्व कप में ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सबसे आगे रह सकता है.

2.रोहित शर्मा : भारत

5 बल्लेबाज

 

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम का ये खिलाड़ी हिटमैन के नाम से जाना जाता है. इस खिलाड़ी ने 2015 के बाद से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अब तक 208 मैच खेलकर 221 छक्के लगाए हैं.

इस समय शानदार फॉर्म में चल रहा ये खिलाड़ी इस विश्व कप के पहले मैच में शतक भी जड़ चूका है. इस कारण आप इस बल्लेबाज से उम्मीद लगा सकते हैं की इस विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाए. ये खिलाड़ी भी किसी भी गेंदबाज की गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुँचने की क्षमता रखता है.

3.जोस बटलर : इंग्लैंड

5 ऐसे बल्लेबाज जो विश्व कप के अंत तक सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं 2

इंग्लैंड की टीम ये विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना ही जाता है. ये खिलाड़ी पिछले 2 साल से बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर रहा है. इस विश्व कप में भी ये खिलाड़ी अभी तक शानदार लय में ही नजर आया और शतक भी जड़ चूका है.

एकदिवसीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अब तक 134 मैच खेलकर 123 छक्के जड़े है. ये खिलाड़ी आईपीएल में भी बड़े छक्के लगाता हुआ नजर आया था. इंग्लैंड के लिए अंत के ओवरों में बल्लेबाजी करने वाला ये बल्लेबाज इस विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का माद्दा रखता है.

4.आरोन फिंच : ऑस्ट्रेलिया

5 ऐसे बल्लेबाज जो विश्व कप के अंत तक सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं 3

ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान आरोन फिंच इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विश्व कप से पहले हुई पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में इस खिलाड़ी ने 450 रन तक बना दिए थे.

इस विश्व कप में भी इस खिलाड़ी ने अब तक 4 मैच खेलकर 9 छक्के जड़ दिए और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली लिस्ट में नंबर एक पर विराजमान है. इस बल्लेबाज ने अब तक के अपने एकदिवसीय करियर में 113 मैच खेलकर 103 छक्के लगायें हैं. इसलिए इस दौड़ में ये खिलाड़ी भी सबसे आगे रहने का प्रबल दावेदार है.

5.आंद्रे रसेल : वेस्टइंडीज

5 ऐसे बल्लेबाज जो विश्व कप के अंत तक सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं 4

वेस्टइंडीज का ये बल्लेबाज अपने छक्के लगाने की आदत के कारण ही सबसे ज्यादा मशहूर है. इस खिलाड़ी ने इस बार आईपीएल में लगभग 50 छक्के जड़ दिए थे. जिस कारण इस खिलाड़ी से भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में सबसे ऊपर रहने की उम्मीद है.

इस बल्लेबाज ने अब तक के अपने एकदिवसीय करियर में 54 मैच खेलकर 55 छक्के लगाए हैं. ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज के लिए आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजी करता हुआ नजर आता है. इसलिए बड़े शॉट खेलने की इस खिलाड़ी के पास छुट भी होती है.