5 बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाये हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप पर ये दिग्गज 1
AHMEDABAD, INDIA - MARCH 24: Ricky Ponting (L) of Australia chats with Sachin Tendulkar of India during the 2011 ICC World Cup Quarter Final match between Australia and India at Sardar Patel Stadium on March 24, 2011 in Ahmedabad, India. (Photo by Hamish Blair/Getty Images)

क्रिकेट जगत में महान खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है। इन महान खिलाड़ियों की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट गलियारें में बल्लेबाजों का भी एक अपना बड़ा ही महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डाले तो जब से इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज हुआ है उसके बाद एक से एक महान बल्लेबाज मिले हैं। इन बल्लेबाजों के बल्ले से रनों का एक बड़ा अंबार लगा है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत से अब तक के करीब 143 साल के सफर में एक से एक दिग्गज बल्लेबाज देखने को मिले हैं। इन बल्लेबाजों ने अपने पूरे करियर में रन ही रन बनाए हैं। रनों की बारिश कर ये बल्लेबाज क्रिकेट जगत के सबसे बड़े दिग्गजों में शुमार हुए।

Advertisment
Advertisment

5 बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाये हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप पर ये दिग्गज 2

आज हम आपको किसी एक फॉर्मेट नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं। यानि टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में मिलाकर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों पर एक नजर

सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम ना केवल भारत बल्कि विश्व क्रिकेट में सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार रहा है। सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34,357 रनों का रिकॉर्ड में जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक हैं।

सचिन ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 49 शतक जड़े हैं, तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में 200 टेस्ट मैचों में भी उनके नाम सबसे ज्यादा 15921 रन हैं।

सचिन तेंदुलकर

Advertisment
Advertisment