विश्व क्रिकेट में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं रही है। वनडे क्रिकेट फॉर्मेट की बात करें तो इस फॉर्मेट में अब तक एक से एक आक्रमक बल्लेबाज देखने को मिले हैं। इन आक्रमक बल्लेबाजो ने अपनी बल्लेबाजी शैली से विरोधी टीम के गेंदबाजों को खूब परेशान किया है।
इन 5 बल्लेबाजों ने वनडे में पहले ही ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का बनाया है रिकॉर्ड
वैसे तो आक्रमक रूप से खेलने वाले कई बल्लेबाज हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ शॉट्स खेलने वाले बल्लेबाज बहुत कम रहे हैं। पहले ही ओवर से गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेलने वाले बल्लेबाज गिनती के ही रहे हैं।
कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में पहले ही ओवर में चौका नहीं बल्कि छक्का तक लगाने का जिगर दिखाया है। तो आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं वनडे क्रिकेट इतिहास के वो 5 बल्लेबाज जिन्होंने पहले ही ओवर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का किया है कीर्तिमान…
डेविड वार्नर- 7 बार
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बड़े ही खतरनाक बल्लेबाज हैं। डेविड वार्नर मौजूदा समय में ना केवल ऑस्ट्रेलिया बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे आक्रमक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। डेविड वार्नर की शैली ही कुछ ऐसी है जो शुरुआत से बड़े शॉट्स खेलने में विश्वास दिखाते हैं।
डेविड वार्नर ने वनडे क्रिकेट में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। पहले ओवर से ही खतरनाक रूप दिखाने वाले डेविड वार्नर ने अब तक अपने वनडे करियर में पहले ओवर में 7 बार छक्का लगाने का कारनामा किया है।