5 दिग्गज बल्लेबाज जो करियर के पहले 100 मैच में नहीं हुए जीरो पर आउट, भारत का दबदबा 1

विश्व क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड बनाए हैं. इस क्रम में भारत के भी कई महान खिलाड़ी शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर विश्व क्रिकेट में टीम इंडिया को आगे बढ़ाया.

जीरो पर आउट होना कोई भी खिलाड़ी नहीं चाहता है. लेकिन बहुत कम खिलाड़ी होते हैं जो इस नंबर पर आउट नहीं होते हैं. लेकिन बहुत कम खिलाड़ी होते हैं जो इस नंबर से अपने शुरुआती करियर में बच पाते हैं. लेकिन 5 बड़े दिग्गज बल्लेबाज ऐसे रहे हैं. जिन्होंने शुरुआती करियर में इस नंबर पर आउट नहीं हुए.

Advertisment
Advertisment

सचिन और द्रविड़ हर परिस्थिति में रन बनाने में माहिर थे. ये खिलाड़ी ऐसे थे कि इन्हें आउट करना बेहद मुश्किल होता था. आइये हम आपको बताते हैं विश्व क्रिकेट उन पांच सितारों के बारे में जो 100 से ज्यादा मैच खेलने के बाद भी शून्य पर आउट नहीं हुए थे.

5. जेरेमी कूनी

5 दिग्गज बल्लेबाज जो करियर के पहले 100 मैच में नहीं हुए जीरो पर आउट, भारत का दबदबा 2

एक समय था जब न्यूजीलैंड क्रिकेट में जेरमी कूनी की चर्चा जोरों पर होती थी. इस दिग्गज खिलाड़ी ने टीम के लिए कई बार शानदार पारियां खेलीं थी और टीम को जीत दिलाया था. कूनी इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं. वो लगातार 117 इनिंग खेलने के बाद भी शून्य पर आउट नहीं हुए थे.

जेरेमी कूनी ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए 52 टेस्ट मैच में 37.06 के औसत से 2668 रन बनाये है. जिसमें 16 अर्द्धशतक और 3 शतक भी शामिल था. इसी बीच 88 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 30.72 के औसत से 1874 रन बनाये. जिसमें 8 अर्द्धशतक भी शामिल थे.

Advertisment
Advertisment

गेंदबाजी में भी कूनी ने टेस्ट मैच में 35.78 के औसत से 27 विकेट लिए. जबकि एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में 37.76 के औसत से 54 विकेट भी लिए हैं. बल्ले और गेंद दोनों से उन्होंने अपनी टीम के लिए खुद को उपयोगी बनाया था.