नाईटवाचमैन द्वारा क्रिकेट इतिहास में बनाये गये 5 बड़े स्कोर, भारत का यह खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल 1

टेस्ट क्रिकेट में एक शब्द सुना जाता है. वो है नाईटवाचमैन का शब्द. जिसमें होता है की जब दिन का खेल खत्म तो विकेट बचाने के लिए कप्तान अपने गेंदबाज को बल्लेबाजी करने के भेज देते हैं. ऐसे मौके पर जो गेंदबाज बल्लेबाजी करने के लिए आता है उसे नाईटवाचमैन कहा जा सकता है.

कई नाईटवाचमैन बल्लेबाज ऐसे रहे हैं. जिन्होंने बल्लेबाज के तौर पर बहुत ही शानदार खेल का नजारा पेश किया है. कई नाईटवाचमैन खिलाड़ियों ने अपने बल्लेबाजी के दम पर मैच को ही बदल दिया है. जिसके कारण अब भी उन्हें याद किया जाता रहा है.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको उन 5 नाईटवाचमैन खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे. जिन्होंने अपने बल्लेबाजी के दम पर ही मैच को बदल दिया और उम्मीद के विपरीत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है. जिसमें से एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है. जो विश्व विजेता भी रहे हैं.

5.सैयद किरमानी

नाईटवाचमैन द्वारा क्रिकेट इतिहास में बनाये गये 5 बड़े स्कोर, भारत का यह खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल 2

भारतीय क्रिकेट इतिहास के चुनिंदा अच्छे विकेटकीपरों में से एक सैयद किरमानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. वो भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर खेला करते हैं. किरमानी बहुत अच्छे बल्लेबाज नहीं माने जाते थे. जिसके कारण वो निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं.

विश्व कप 1979 के बाद सैयद किरमानी को टीम से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद उसी साल के अंत में उन्हें खेलने का मौका मिला तो उन्होंने मुंबई में जो उस समय बॉम्बे हुआ करता था, वहां पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाईटवाचमैन के रूप में उन्होंने शतक जड़ दिया था.

Advertisment
Advertisment

सैयद किरमानी ने उस समय नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी. जहाँ पर उन्होंने छठे टेस्ट मैच के पहली पारी में ये कारनामा किया था. जिसके बदौलत भारतीय टीम ने वो टेस्ट मैच पारी और 100 रनों के अंतर से जीत लिया था. जोकि बहुत शानदार कहा जा सकता है.