5 गेंदबाज जो टेस्ट चैंपियनशिप में स्टीवन स्मिथ पर लगा सकते हैं लगाम 1

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। एशेज सीरीज में अभी तक खेली 4 पारियों में उनके बल्ले से 144, 142, 92 और 211 रनों की पारी खेली है। अभी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत है और उनकी इस बल्लेबाजी से साफ़ है कि गेंदबाजों के लिए आगे की सीरीज में भी परेशानी कम नहीं होने वाली। ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड के अलावा भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। आज हम आपको 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्मिथ को टेस्ट चैंपियनशिप में रोक सकते हैं।

कुलदीप यादव

5 गेंदबाज जो टेस्ट चैंपियनशिप में स्टीवन स्मिथ पर लगा सकते हैं लगाम 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया को भारत में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यहाँ स्मिथ का मुकाबला सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक कुलदीप से होगी। स्मिथ का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन कुलदीप को काफी कम बल्लेबाज पढ़ पाते हैं। उन्होंने दुनिया के सभी बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट भी चटकाए थे।

दोनों खिलाड़ी एक टेस्ट में एक- दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं और वह कुलदीप का डेब्यू टेस्ट भी था। उस मैच में स्मिथ के बल्ले से शतक भी निकला था। समय के साथ कुलदीप यादव बेहतर गेंदबाज हुए हैं और स्मिथ के लिए कुलदीप के खिलाफ  रन बनाने काफी मुश्किल हो सकता है। भारत अगले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जायेगा। वहां स्मिथ को कुलदीप की गेंदबाजी से सतर्क  रहने की जरूरत है।