विश्वकप 2019: 5 गेंदबाज जो विश्वकप में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के न होने पर ले सकते हैं उनकी जगह 1

विश्व कप 2019 में अब करीब 6 महीने का समय बचा हुआ है और सभी टीमें इसकी तैयारी में लग गई है। भारतीय टीम भी विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम में पहले नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाली खिलाड़ी की कमी थी, लेकिन विंडीज सीरीज में अम्बाती रायडू ने शानदार बल्लेबाजी कर वह परेशानी भी दूर कर दी है। भारतीय टीम संतुलित है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

टीम की तेज गेंदबाजी का पूरा दारोमदार जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर है। दोनों ही गेंदबाज लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हालाँकि, दोनों ही गेंदबाज काफी चोटिल रहते हैं।

Advertisment
Advertisment

इसी साल इंग्लैंड दौरे पर दोनों खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और भारतीय टीम को करारी हार मिली थी। अब अगर विश्व कप से पहले दोनों गेंदबाज चोटिल होते हैं तो कई युवा गेंदबाज हैं जो टीम में उनकी जगह ले सकते हैं। आईये आपको उन्हीं के बारे में बताते हैं।

#5 मोहम्मद सिराज

विश्वकप 2019: 5 गेंदबाज जो विश्वकप में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के न होने पर ले सकते हैं उनकी जगह 2

हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। सिराज को अभी तक सिर्फ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का ही मौका मिला है। वहां वह काफी महंगे साबित हुए हैं। इसके बावजूद उनकी काबिलियत पर किसी को शक नहीं है।

उन्होंने भारत ए और घरेलू मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें अगर वनडे टीम में मौका मिलता है, तो वह जरुर भुवी और बुमराह की कमी को पूरा कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

#4 कुलवंत खेजरोलिया

विश्वकप 2019: 5 गेंदबाज जो विश्वकप में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के न होने पर ले सकते हैं उनकी जगह 3

घरेलू मैच में दिल्ली के दिल्ली के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। अभी तक खेले 19 लिस्ट ए मैच में उन्होंने 46 बल्लेबाजों को आउट किया है।

हाल में में समाप्त विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ हैट्रिक भी लिया था। भारतीय टीम को पहले से बाएं हाथ के गेंदबाज की तलाश है।

खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। कुलवंत को मौका मिलता है, तो वह कारगर साबित हो सकते हैं।

#3 उमेश यादव

विश्वकप 2019: 5 गेंदबाज जो विश्वकप में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के न होने पर ले सकते हैं उनकी जगह 4

उमेश यादव अभी भी भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें खेलने का काफी कम मौका मिलता है। उन्हें जो मौके भी मिले हैं, लेकिन उसमें वह खासे महंगे साबित हुए थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वह काफी महंगे साबित हुए थे, लेकिन पिच भी बल्लेबाजों के लिए मददगार थी। विश्व कप इंग्लैंड में है और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया था।

2015 विश्व कप में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। उन्हें बड़े मैचों में गेंदबाजों करने का काफी अनुभव भी है। उमेश के पास गति और स्विंग दोनों है और इसी वजह से वह बुमराह और भुवी के चोटिल होने पर उनकी जगह ले सकते हैं।

#2 नवदीप सैनी

विश्वकप 2019: 5 गेंदबाज जो विश्वकप में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के न होने पर ले सकते हैं उनकी जगह 5

दिल्ली के ही एक और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी से भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल भी किया गया था।

वहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। नवदीप आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं। उन्हें पिछले सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बावजूद टीम में उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें रिटेन कर लिया गया है।

नवदीप लगातार इंडिया ए टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अभी तक खेले 37 प्रथम श्रेणी मैच में 108 बल्लेबाजों को आउट किया है। वहीं 33 लिस्ट ए मैच में सैनी ने 52 बल्लेबाजों को आउट किया है। वह नहीं गेंद की गति के साथ दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं और इसी वजह से वह भुवी और बुमराह के चोटिल होने पर उनकी जगह ले सकते हैं।

#1 मोहम्मद शमी

विश्वकप 2019: 5 गेंदबाज जो विश्वकप में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के न होने पर ले सकते हैं उनकी जगह 6

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में शामिल हैं। 2015 विश्व कप में वह भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज थे। उस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल थे।

उनके बाद से उन्होंने लगभग न के बराबर वनडे क्रिकेट खेला है। हाल ही में विंडीज सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह काफी महंगे सबित हुए। इसी वजह से 2 मैचों के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

अनुभव को देखते हुए शमी भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के प्रबल हैं। 52 वनडे मैच में इस तेज गेंदबाज के नाम 94 विकेट दर्ज हैं। उन्हें अगर विश्व कप टीम में शामिल किया जाता है तो यह टीम के लिए भी काफी बेहतर होगा।

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।