आईपीएल

टी-20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है लेकिन जिस टीम की गेंदबाजी बेहतर होती है, उन्हें ही जीत मिलती है। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इसका बड़ा उदाहरण है। उनके पास दुनिया के एक से बढ़कर एक बल्लेबाज रहे हैं। गेंदबाजों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है, डॉट गेंद डालना। इसी से बल्लेबाजों पर दबाव बनता है। आज हम आपको आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

पीयूष चावला (1109 डॉट गेंद)

5 गेंदबाज जिन्हें आईपीएल इतिहास में फेंके हैं सबसे ज्यादा डॉट गेंद 1

Advertisment
Advertisment

पीयूष चावला ने 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उसके बाद वह केकेआर के साथ जुड़े। 2020 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। चावला 2014 की आईपीएल विजेता, केकेआर की टीम का हिस्सा भी थे। उन्होंने लगातार गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने अभी तक 157 मैच खेले हैं और 520.4 ओवक की गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 1109 डॉट गेंदें डाली हैं। उन्हें मैच में एक बार भी 5 विकेट नहीं मिला लेकिन 2 बार 4-4 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल में उनके 150 विकेट भी हैं। उनके अलावा सिर्फ तीन ही गेंदबाज हैं, जिसने 150 आईपीएल विकेट के आंकड़े को छूआ है।