विश्वकप 2015 से हम अब केवल 24 दिन दूर है, और दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी विश्वकप में सुबसे ज्यादा रन बनाने का दम रखते है ।

तो आइये, हम एक नज़र डालते है उन 5 बल्लेबाजों पर जो आने वाले आईसीसी विश्वकप 2015 में सुबसे ज्यादा रन बना सकते है ।

Advertisment
Advertisment

1. एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) –

यह आज की दुनिया में सुबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ के तौर पर जाने जाते है । यह गेंदबाजों के हर संभव आक्रामक गेंद का मुकाबला करने में सक्षम है । कुछ दिन पहले इन्होने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के वनडे मैच में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था । वनडे रेटिंग में यह आज के सर्वश्रेस्ठ बल्लेबाज़ है, आज की तारीख में ये साउथ अफ्रिका की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य है, टीम में कप्तान के तौर पर इनकी भूमिका और भी अहम् है ।

2. विराट कोहली (भारत) –

विराट कोहली, भारत के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले मजबूत स्तम्भ की तरह है । टेस्ट सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इनहोने बेहतरीन 692 रन मार कर अपनी काबलियत का प्रदर्शन किया था ।

Advertisment
Advertisment

इनकी ज्यादा रन मरने की काबलियत इनको बेहतरीन बल्लेबाज दर्शाती है । बल्लेबाज के तौर पर इनका ओसत भी काफी बेहतर है ।

हालही में खेले गए त्रिकोणीय सिरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए यह चौथे नंबर के खिलाड़ी थे, पर दुर्भाग्य से इस इनिंग में सफलता नहीं मिली । विश्वकप शुरू होने से पहले, विराट कोहली का फॉर्म भारत की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा।

 

3. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) –

डेविड वार्नर, आस्ट्रेलियाई के सलामी बल्लेबाज है, विष्वकप 2015 में जीत हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में इनकी अहम् भूमिका रहेगी । इनकी तेज़ शुरुआत से ऑस्ट्रेलिया के अगामी बल्लेबाजों को मज़बूत स्कोर बनाने में मदत मिलेगी । यह बैक-फूट और फ्रंट-फूट पर बढ़िया खेलते है । यह गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देंगे । बल्लेबाजी के साथ साथ यह एक बेहतरीन फील्डर भी है ।

4. ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) –

मौजूदा क्रिकेट में ब्रेंडन मैकुलम एक बेहतरीन हीटर है । यह न्यूजीलैंड के कप्तान है और अधिक से अधिक रन बनाने की छमता रखते है । अपने पॉवर हिटिंग के हुनर से किसी भी वक्त खेल का रुख बदल सकते है ।

वनडे में इनका ओसत बहुत बेहतरीन है और मैकुलम की खासियत है की वो खेल के दबाव में भी अपने उपर नियंत्रण रखते है ।

 

5. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) –

क्रिस गेल एक सलामी बल्लेबाज और एक मजबूत हीटर भी है । इनिंग की शुरुआत में ही ये अपनी मजबूत हिटिंग की छमता से खेल का रुख बदल देते है । टी 20 के फॉर्मेट में यह दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज रहे है । आईसीसी विष्वकप 2015 में ब्रावो और पोलार्ड की गैरमौजूदगी में भी गेल अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते है ।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...