क्वारेंटाइन

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. इस महामारी ने अब तक दुनियाभर में लाखों बेगुनाह लोगों की जान ली है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए भारत सहित तमाम देशों में लॉकडाउन की स्थिति है. इसके चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं.

मगर अब खाली बैठे खिलाड़ी व उनके फैंस सोशल मीडिया पर पहले से काफी अधिक एक्टिव नजर आते हैं. खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैंस से जुड़े हुए हैं, तो वहीं फैंस भी कमेंट्स कर अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाते हैं. मगर इन सबके बीच कई ऐसे वाक्ये भी हुए हैं, जिनके चलते प्लेयर्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

Advertisment
Advertisment

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें इस लॉकडाउन के दौरान फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा.

                 ये 5 खिलाड़ी हुए लॉकडाउन के दौरान ट्रोल

1- युवराज सिंह

लॉकडाउन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने जून 2019 में संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं. अब जबकि लॉकडाउन की स्थिति है तो वह इंस्टाग्राम व ट्विटर के जरिए फैंस का मनोरंजन करते हैं.

मगर युवराज को एक नेक काम के बदले ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. असल में युवी ने शाहिद अफरीदी केयर फंड में फंड ट्रांसफर किया था और एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी. मगर फैंस को युवराज का ये नेक काम रास नहीं आया और उनका मानना था कि क्रिकेटर ने पाकिस्तानियों की मदद क्यों की.

Advertisment
Advertisment

हालांकि इसके बाद युवराज ने भी ट्रोलिंग का जवाब देते हुए लिखा था- मैनें कोरोना वायरस से परेशान लोगों की मदद की अपील कर कुछ हासिल करने की कोशिश की. मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मैं एक भारतीय हूं और मैं हमेशा भारतीय ही रहूंगा और हमेशा मानवता की भलाई के लिए खड़ा रहूंगा. जय हिंद.