5 भारतीय प्रतिभाशाली क्रिकेटर जिन्हें नहीं मिला कभी देश के लिए खेलने का मौका 1

दुनियाभर में पसंद किए जाने वाले खेल क्रिकेट में जब कोई खिलाड़ी घरेलू स्तर पर भी कदम रखता है, तो उसका उद्देश्य एक ना एक दिन अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का होता है। मगर ये तो आप सभी जानते हैं की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए प्लेयर को कड़ी मेहनत करनी होती है।

लेकिन इस बात से आप इनकार नहीं कर सकते की अपनी राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए खिलाड़ी को कड़ी मेहनत तो करनी ही होती है, बल्कि साथ ही उसकी किस्मत भी इसमें उसका साथ दे, तभी उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिल पाता है।

Advertisment
Advertisment

जी हां, इसके कई उदाहरण आपको भारतीय क्रिकेट में मिल जाएंगे, जिन खिलाड़ियों के पास भरपूर प्रतिभा थी लेकिन फिर भी वह भारतीय टीम के लिए नहीं खेल सके। तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 5 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें नहीं मिल सका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका।

    5 प्लेयर्स को नहीं मिला भारत के लिए खेलने का मौका

1- राजिंदर गोयल

क्रिकेट

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां पर आपकी प्रतिभा और शानदार खेल के प्रदर्शन के बावजूद अगर आपकी किस्मत सही नहीं रही तो आप ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकते। ऐसा ही कुछ हरियाणा के रहने वाले राजिंदर गोयल के साथ हुआ था, जो फर्स्ट क्लास में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए करीब 750 विकेट लेने के बावजूद भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके।

अगर इस गेंदबाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर क्रिकेट खेलने का मंच मिला होता तो शायद इस गेंदबाज की दिशा और दशा दोनों बदल गई होती। राजिंदर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। गोयल पेशे से एक लेग स्पिन गेंदबाज थे और उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 157 मैच खेले और इस दौरान 18.58 की बेहद ही शानदार औसत के साथ 750 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने रिकॉर्ड 59 बार पारी में पांच और 18 बार मैच में दस विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया। वहीं उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 55 रन देकर 8 विकेट का रहा। 60 और 70 के दशक में घरेलू स्तर पर उनकी तूती बोलती थी, लेकिन इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनको भारत के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका।