क्रिकेट डेस्क, क्रिकेट भारत समेत कई देशों में खेला जाता है। इसमें क्रिकेटर इंटरनेशनल टीम के साथ जुड़ने के अलावा भी कई मौकों पर दूसरी टीमों के साथ खेलते हुए दिखाई देते हैं। कई बार ये टीम से निकाले जाने के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खेलते हैं और कई बार विदेशी लीग और मैच में भी कई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही पांच क्रिकेट खिलाड़ी बता रहे हैं, जो अजीबोगरीब टीम से क्रिकेट खेल चुके हैं। जानें :
राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान कई शानदार प्रदर्शन किए हैं और टीम के लिए उपयोगी पारियां खेली। ऐसा नहीं है कि राहुल द्रविड़ सिर्फ टीम इंडिया की ओर से ही खेले हैं। साल 2003 में राहुल द्रविड़ ने स्कोटिश सेलटाइरस टीम की ओर से भी खेल चुके हैं। हालांकि, द्रविड़ 12 मैचों में अपनी टीम को सिर्फ एक ही मैच जिता पाए थे लेकिन इस दौरान उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने छह सौ रन बनाए और तीन शतक मारे।