आईपीएल

आईपीएल क्रिकेट में खेला जाना वाला सबसे बड़ा लीग है. यहाँ पर अब हर खिलाड़ी खेलना चाहता है. विदेशी खिलाड़ियों के लिए इस लीग का स्तर बहुत बड़ा हो गया है. जिसके कारण वो इस लीग में आकर खुद को साबित करने का पूरा प्रयास करते हैं. जिसमें कुछ खिलाड़ी सफल हुए तो कुछ बुरी तरह से असफल हो गये.

नीलामी से पहले अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को सभी फ्रेंचाइजी बड़ी रकम लगाने को तैयार हो जाती है. कई बार विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी में करोड़ो की रकम मिल जाती है. लेकिन वो उस सीजन में अपनी क्षमता और छवि के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको 5 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे हैं. जिनका आईपीएल में आने से पहले अच्छे टी20 खिलाड़ी की छवि थी. जिसके कारण उन्हें नीलामी में बड़ी रकम भी मिली. लेकिन वो आईपीएल में अपनी क्षमता के अनुरूप खेलने में सफल नहीं हो पायें.

1. शिमरॉन हेटमायर

5 विदेशी खिलाड़ी जो बिके थे करोड़ों में, लेकिन प्रदर्शन नहीं रहा था उस लायक 1

वेस्टइंडीज के इस आक्रामक खिलाड़ी की भी आईपीएल में आने से पहले एक अच्छी छवि थी. शिमरॉन हेटमायर ने उससे पहले भारत के खिलाफ खेलते हुए भारतीय सरजमीं पर तेजी से रन बनाया था. जिसके कारण उन्हें विराट कोहली के कप्तानी वाली रॉयल चैलेजर्स बंगलौर की टीम ने 4.20 करोड़ में खरीदा था.

शिमरॉन हेटमायर ने आईपीएल में 5 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 18 के औसत से 90 रन बनाये. जिसमें से 75 रन उन्होंने मात्र एक पारी में ही बना दिया था. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 123.29 का रहा है. जबकि इस बीच उन्होंने बतौर फील्डर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था.

Advertisment
Advertisment

हेटमायर की छवि एक विस्फोटक बल्लेबाज की थी. जिसके कारण बंगलौर की टीम ने उनपर बड़ी रकम लगाने का फैसला किया था. लेकिन बाद में उनके लिए सफल नहीं रहा. अब एक बार फिर से हेटमायर नीलामी में नजर आयेंगे. जहाँ पर फिर से उन्हें करोड़ो रूपये दिए जा सकते हैं.