चैंपियंस ट्राफी इतिहास के 5 बड़े उलटफेर, 2 बार भारत को होना पड़ा इसका शिकार 1
pc: getty images

इंग्लैंड में खेली जा रही चैंपियंस ट्राफी 2017 अब बेहद रोमांचक मोड़ पर गई हैं. मेजबान इंग्लैंड के साथ बांग्लादेश और भारत की टीम चैंपियंस ट्राफी के सेमी-फाइनल में जगह बना चुकी हैं.

विश्वकप 2015 की विजेता और उपविजेता आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 के सेमी-फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही है, जिससे इस खेल की अनिश्चिता का अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं. OMG!! कानपुर में मैच कराना गुजरात लॉयंस को पड़ा भारी, चुकाना पड़ेंगा तीन करोड़ रूपये का टैक्स

Advertisment
Advertisment

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का पहला सीजन वर्ष 1998 में खेला गया, इस दौरान टूर्नामेंट का नाम आईसीसी नॉकआउट रखा गया था, समय के साथ-साथ इसे बदलकर आईसीसी चैंपियंस ट्राफी कर दिया गया  हैं. मिनी वर्ल्डकप कहे जाने वाले टूर्नामेंट में कई बार बड़े उलटफेर देखने को मिले है, इस लेख में हम आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के 5 उलटफेर के बारे में जानेगे:-

5) इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, आईसीसी चैंपियंस ट्राफी फाइनल 2004, ओवल

चैंपियंस ट्राफी इतिहास के 5 बड़े उलटफेर, 2 बार भारत को होना पड़ा इसका शिकार 2
pc: Getty Images)

वर्ष 2004 आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2004 के सेमी-फाइनल में टूर्नामेंट के सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया को हारकर इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज से हुआ, टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली दोनों टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हरा था. मैच में वेस्टइंडीज ने पहले फ़ील्डिंग करते हुए शानदार गेंदबाज़ की और इंग्लैंड को 217 रनों पर ढेर कर दिया. 218 रनों के आसान लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने भी शानदार गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज के 8 विकेट 147 रनों पर गिरा दिए.

147 रनों पर 8 विकेट गँवाने के बाद कोर्टनी ब्राउन और इयान ब्रेडशॉ ने 9वें  विकेट के 71 रनों की नाबाद ऐतिहासिक साझेदारी बनाकर आईसीसी चैंपियंस ट्राफी ख़िताब पर कब्ज़ा करके सनसनी फैला दी थी.

Advertisment
Advertisment

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.